लाइन में खड़े रह गये मरीज, बिना इलाज किये चले गये चिकित्सक बिना इलाज कराये ही मायूस होकर वापस घर लौट गये दर्जनों रोगी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : इलाज के लिए लाइन में लगे रोगी. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. किसी भी समय चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते. किंतु ड्यूटी खत्म होने के समय वे एक मिनट भी अपने कुरसी पर नहीं बैठते. जीओपीडी में रोगी डॉक्टर साहब से दिखाने के लिए लाइन में खड़े ही रह जाते हैं और घड़ी की सूई दोपहर 12:30 पर पहुंचते ही डॉक्टर साहब उठ कर चले जाते. सोमवार को प्रात:कालीन ओपीडी सेवा के दौरान जीओपीडी व शिशु बाह्य सेवा कक्ष में दर्जनों मरीज इलाज के लिए घंटों से लाइन में खड़े थे. किंतु घड़ी की सूई जैसे ही 12:30 पर पहुंची कि चिकित्सक अपने कुरसी से उठ कर चले गये. मरीज डॉक्टर साहब से इलाज की गुहार लगाते रह गये, किंतु चिकित्सक ने उनकी एक न सुनी. जिसके कारण दूरदराज से आये मरीज काफी निराश हो गये. कोई सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त था, तो कोई अपने बच्चे के इलाज को लेकर चिंतित थे. मालूम हो कि हाल ही में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह निर्देश दिया था कि जो भी मरीज इलाज के लिए परची कटा कर लाइन में खड़े हो गये हों, उनका इलाज करने के बाद ही चिकित्सक अपना ड्यूटी पोस्ट छोड़ेंगे. किंतु चिकित्सकों को जिलाधिकारी के निर्देश की शायद परवाह नहीं. जिसके कारण लाइन में खड़े मरीजों का इलाज किये बगैर ही वे चल दिये.केस स्टडी-1बेटा का कराना था इलाजमुंगेर : नौवागढ़ी निवासी उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अपने बेटा का इलाज कराना था. जो पिछले कई दिनों से अस्वस्थ है. काफी देर से शिशु बाह्य कक्ष में उनके लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी चिकित्सक ने इलाज नहीं किया. ———————-केस स्टडी- 2बुखार से हूं परेशानमुंगेर : करबल्ला निवासी जिरिया देवी ने बताया कि वह दो दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त है. जिसके इलाज के लिए जीओपीडी में वह आधे घंटे से लाइन में खड़ी थी. किंतु उनकी बारी आने से पहले ही चिकित्सक चले गये.———————–केस स्टडी- 3डॉक्टर को दिखाना था रिपोर्टमुंगेर : महुली पंचायत के धौताल महतो टोला निवासी बिंदू देवी ने बताया कि उन्हें जीओपीडी में चिकित्सक को अपना अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट दिखाना था. किंतु चिकित्सक ने बोला कि अभी समय खत्म हो गया. अब शाम में 3:30 बजे आ कर रिपोर्ट दिखाना.————————-कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें किसी मरीज द्वारा इस तरह की सूचना नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच वे अपने स्तर से करेंगे.
BREAKING NEWS
लाइन में खड़े रह गये मरीज, बिना इलाज किये चले गये चिकत्सिक
लाइन में खड़े रह गये मरीज, बिना इलाज किये चले गये चिकित्सक बिना इलाज कराये ही मायूस होकर वापस घर लौट गये दर्जनों रोगी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : इलाज के लिए लाइन में लगे रोगी. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. किसी भी समय चिकित्सक अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement