महर्षि मेहिं के मस्तिष्क थे संतसेवी जी महाराज : नरेंद्र बाबा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते सत्संगी. प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला के केंद्र संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में रविवार को महर्षि संत सेवी जी महाराज की 96 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता संतमत के वरिष्ठ आचार्य स्वामी नरेंद्र बाबा ने की. संचालन सचिव शिवनारायण मंडल ने किया. इस मौके पर प्रभातफेरी, पुष्पांजलि, प्रवचन, भजन तथा भंडारे का आयोजन किया गया.स्वामी नरेंद्र बाब ने कहा कि महर्षि संतसेवी जी महान संत थे. उनकी सेवा भावना से प्रसन्न होकर ही सद्गुरु महर्षि मेहीं परमहंस ने उनका नाम संतसेवी रखा था. वे कहते थे कि जिस प्रकार क्यू के साथ यू समाहित है, उसी प्रकार संत सेवी के बिना मैं नहीं रह सकता और संतसेवी भी मेरे बिना नहीं रह सकते. जहां संतसेवी रहेंगे वहीं मैं भी रहूंगा. वे कहा करते थे कि संतसेवी मेरा मस्तिष्क है. सदगुरु के ब्रह्मलीन होने के बाद संत सेवी जी महाराज को आचार्य पद मिला. इस पद पर रहते हुए उन्होंने देश विदेश में संत मत का बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया. उन्होंने हजारों अनुयायियों को दीक्षित कर संत मत से जोड़ा. सचिव ने कहा कि संतसेवी जी को जमालपुर से विशेष लगाव था. प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि उन्होंने दर्जनों पुस्तकों की रचना की. जिनमें जग में ऐसे रहना, योग महात्म्य, ओम विवेचन, सत्य क्या है तथा लोक परलोक हितकारी के लिए संतमत उन्हें सदा याद रखेगा. मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता, सीतारााम वैद्य, डॉ सुबोध शर्मा, नरेंद्र पंडित, मदन लाम मंडल, तेज नारायण मंडल, देवनंदन प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महर्षि मेहिं के मस्तष्कि थे संतसेवी जी महाराज : नरेंद्र बाबा
महर्षि मेहिं के मस्तिष्क थे संतसेवी जी महाराज : नरेंद्र बाबा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते सत्संगी. प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला के केंद्र संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में रविवार को महर्षि संत सेवी जी महाराज की 96 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता संतमत के वरिष्ठ आचार्य स्वामी नरेंद्र बाबा ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement