28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट एरिया से लगातार होती रही है लड़कियों की बरामदगी

रेड लाइट एरिया से लगातार होती रही है लड़कियों की बरामदगी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर का रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार से पूर्व से ही लड़कियों की बरामदगी होती रही है. जो स्थानीय पुलिस को आगाह करती रही कि यहां देह व्यापार का धंधा परवान पर है. बावजूद इसके पुलिस गंभीर नहीं हुई और यहां लड़कियों […]

रेड लाइट एरिया से लगातार होती रही है लड़कियों की बरामदगी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर का रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार से पूर्व से ही लड़कियों की बरामदगी होती रही है. जो स्थानीय पुलिस को आगाह करती रही कि यहां देह व्यापार का धंधा परवान पर है. बावजूद इसके पुलिस गंभीर नहीं हुई और यहां लड़कियों की खरीद-फरोख्त का धंधा होता रहा. यहां रोजाना देह व्यापार की मंडी सजती है. चार दिन पूर्व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में जब छापेमारी की गयी तो 12 महिला व लड़कियों को बरामद किया गया. जिसमें एक लड़की जो पटना फतुहा की रहने वाली है उसने यहां के देह व्यापार के धंधे को उजागर किया. किस तरह यहां लड़की आज भी ट्रेप कर बेची जा रही है. जो मुंगेर की पुलिस के लिए शर्मसार करती वाली है. हालांकि पुलिस ने लड़कियों के साथ दो दलाल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन लड़की को ट्रेप कर लाने वाला पप्पू खान आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.पूर्व में यहां से लड़की हुई थी बरामद रेड लाइट एरिया में पुलिस की यह कोई पहली रेड नहीं पड़ी है. 16 अगस्त 2014 को पटना एवं मुंगेर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पटना की एक युवती को बरामद की. जो पटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र के आनंद कुमार की पुत्री थी. उस समय बताया गया था आनंद कुमार की पुत्री का अपहरण कर लिया गया था. जिसे अपहर्ताओं ने दलालों के हाथों बेच दिया. जिसे बाद में दलाल ने श्रवण बाजार में कोठे पर बेच दिया. युवती ने उस समय खुलासा किया था कि किस प्रकार मानव की तस्करी कर यहां बेचा जाता है. जहां जबरदस्ती लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में लगा दिया जाता है. आना कानी पड़ने पर लड़कियों के साथ मारपीट करने की भी बात कहीं थी. मुंगेर पुलिस ने लड़की को पटना पुलिस के हवाले अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायी. लेकिन पुन: ऐसा कोई प्रयास नहीं किया कि इस रेड लाइट एरिया में ऐसे कितनी लड़की है तो यहां बेची गयी. वेश्यावृत्ति का धंधा समाज को कर रहा गंदा मुंगेर. रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में पुलिस छापेमारी के बाद बरामद हुई लड़कियों ने बयान दिया कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता था. इतना ही नहीं विरोध करने पर मार-पीट करने एवं कुत्तों से कटवाने की बात भी सामने आयी. यह भी बात सामने आयी कि ट्रेप कर यहां लड़कियों को लाकर बेचा जा रहा है. देह व्यापार का अंधा कहां तक सही कहां तक गलत पर विभिन्न राजनीति दलों के जिलाध्यक्षों से बात किया गया तो नेताओं ने वेश्यावृत्ति के धंधे को समाज को गंदा करने वाला बताया जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि मुंगेर में पहले नर्तकी लोग रहती थी. जो लाइसेंसी होती थी. लेकिन धीरे-धीरे यहां देह व्यापार का धंधा होने लगा. जिसने मुंगेर को बदनाम कर दिया. सभ्य समाज के लिए यह धंधा सही नहीं है. इससे जहां युवा पीढ़ी बर्बाद होती है. वहीं अच्छे समाज पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. समाज हित में इसे बंद होना चाहिए. राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि देह व्यापार का धंधा समाज को कलंकित करने वाला है. इसका हर वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आम लोगों के हित के लिए इसे बंद होना जरूरी है. ताकि मानव व्यापार को रोका जा सके. रालोसपा के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह ने कहा कि सामाजिक स्तर पर देखा जाय तो यह पुरी तरह से गलत है. प्रशासन द्वारा ठोस व्यवस्था किया जाय कि अगर इस तरह का धंधा बंद नहीं होता है तो कोलकाता के सोनागाछी की तरह इसे भी व्यवस्थित किया जाय. इसमें लड़कियों को बहला फुसला कर बेचना पुरी तरह से गलत है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने कहा कि निश्चित रुप से देह व्यापार का धंधा समाज हित में नहीं है. अगर मानव तस्करी कर लड़कियों को यहां बेचा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाय. ताकि वह दुबारा ऐसा कुकृत नहीं करे. उन्होंने कहा कि ऐसे भी लाचार, बेबस और मजबूर महिला इस धंधे से जुड़ चुकी है. यहां के सभी महिला को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रणनीति बने. इसके लिए सिर्फ प्रशासन नहीं बल्कि राजनीति दल, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठनों को एक साथ मिल कर इनके पुनर्वास के लिए आगे आने की जरूरत है. भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि देह व्यापार का धंधा प्रतिबंधित है. मुंगेर में इस धंधे पर विराम लगना चाहिए. क्योंकि इस तरह के धंधे से समाज पर उसका विपरीत प्रभाव प्रभाव पड़ता है. इसे कड़ाई से बंद किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें