24 घंटे में चार डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा, कनकनी बरकरार फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : अलाव सेंकते लोग. प्रतिनिधि, मुंगेर पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में व्यापक कमी आयी है. जिसके कारण पारा लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. किंतु गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे समझा जा सकता है कि जिले में कनकनी व शीतलहर का कहर व्याप्त हो गया है. बढ़ती कनकनी व शीतलहर के आगे सूर्य की तीखी किरणें भी फीकी पड़ने लगी है. लोग जब तक खुले धूप में रहते हैं तब तक अच्छा लगता है. किंतु जैसे ही धूप से हटते हैं कि शरीर में सिहरन सी होने लगती है. कनकनी के कारण न सिर्फ आम जन परेशान हैं बल्कि मवेशियों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरह ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो गये हैं. उसी तरह अब मवेशियों को भी अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है. वैसे तो ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपने मवेशियों के तबेले को गरम रखने के लिए अलाव की व्यवस्था करने लगे हैं. हालांकि वैज्ञानिकों की मानें तो पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उन्हें बंद कमरे में रखना काफी हितकर होगा. साथ ही मवेशियों के बैठने के स्थान पर पुआल बिखेर देने से उसे जमीन के ठंडक से बचाया जा सकता है. साथ ही धूप निकलने से पहले मवेशियों को बाहर खुली हवा में निकालना नुकसान दायक हो सकता है.
BREAKING NEWS
24 घंटे में चार डग्रिी सेल्सियस लुढ़का पारा, कनकनी बरकरार
24 घंटे में चार डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा, कनकनी बरकरार फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : अलाव सेंकते लोग. प्रतिनिधि, मुंगेर पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में व्यापक कमी आयी है. जिसके कारण पारा लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement