पुल-पुलिया बना जानलेवा, निगम नहीं दे रहा ध्यान पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 6,7 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : वार्ड नंबर 15 का पुलिया के अभाव में पथ अधूरा एवं टूटे पुलिया से पार करता स्कूली वाहन प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में पुल-पुलिया की स्थिति बदहाल हो चुकी है. जहां पुलिया के कारण संपर्क पथ अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं साइकिल, ऑटो व रिक्शा को पार करना दुभर हो गया है. वार्ड वासी लगातार इस मुद्दे को अपने पार्षद के समक्ष रखते हैं. लेकिन इसका निदान नहीं हो पाया है. लोग अपने पार्षद और नगर निगम प्रशासन को आते-जाते कोसते रहते हैं. वार्ड 15 का पुलिया बना जानलेवा वार्ड नंबर 15 के पूरबसराय रिफ्यूजी कॉलोनी (स्टेशन के पीछे) वाले मार्ग में दो-तीन ऐसे स्थान हैं जहां पुलिया होना अनिवार्य है. पुलिया नहीं होने के कारण आपस में नहीं जुड़ सकी है. वहीं मोटर साइकिल तो क्या साइकिल तक पार करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी तो रात्रि में होती है कि लोग अंधेरे में समतल सड़क को देखते हुए सीधे चलते जाते हैं और अचानक बने गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस संदर्भ में वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम को इस्टीमेट बना कर भी दिया गया. लेकिन निगम प्रशासन की टाल मटोल की नीति के कारण आजतक इस मार्ग में पुल-पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया. जिसके कारण वार्डों में जर्जर पुलिया लोगों के लिए जानलेबा साबित हो रहा है. पुलिया टूटा, पार नहीं होता रिक्शा वार्ड नंबर 28 घोषीटोला भूसा गली में ओवर लोड बालू-गिट्टी लदा ट्रैक्टर के परिचालन से पुलिया ध्वस्त हो गया है. इस मार्ग में दर्जनों ऑटो व रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर गुजरते हैं. हाल यह होता है कि बच्चे उस जगह उतार दिये जाते हैं और किसी प्रकार ऑटो व रिक्शा को पार किया जाता है. स्थिति यह है कि रिक्शा तो क्या ऑटो भी पार करना खतरों से खाली नहीं है. जिसके कारण इस पथ से किसी तरह ऑटो व रिक्शा पार कर रहे हैं. कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है. जबकि यहां आधे दर्जन सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल है. जिससे रोजाना बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इसके लिए वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा गया. बावजूद पुलिया पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कहते हैं वार्ड वासी पूरबसराय रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी परिमल पराग ने कहा कि यह पुलिया लोगों के लिए खतरनाक हो गया है. रात्रि में कई बार मोटर साइकिल दुर्घटना भी हो चुकी है. इसके लिए वार्ड पार्षद को कई बार कहा भी गया. लेकिन आजतक पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया. रिफ्यूजी कॉलोनी के विमल कर्मकार ने कहा कि लोगों के हित को देखते हुए पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए. इस मार्ग से दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. बावजूद निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण पुलिया नहीं बनने से संपर्क पथ भी अधर में लटका है. मोटर साइकिल भी पार करने में कठिनाई होती है. घोषीटोला भूसा गली निवासी चक्रधर प्रसाद सिंह ने कहा कि दिन भर ओवर लोड बालू-गिट्टी लदा ट्रैक्टर के चलने से पुलिया टूट गया. जिसके कारण सुबह जाने वाले स्कूली बच्चों को परेशानी होती है. घर तक ऑटो एवं रिक्शा आ जाता था लेकिन पुलिया टूट जाने से बच्चों को सड़क तक जाकर छोड़ना होता है. घोषीटोला निवासी ज्ञानू प्रकाश ने कहा कि पुलिया के टूट जाने से दिन भर दो-चार दुर्घटना तो आम बात है. यहां लगभग आधे दर्जन सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल है और इन्हीं मार्ग से स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है. जिसके कारण बच्चे गिर कर घायल भी हो जाते हैं. हाल यह है कि रिक्शा तक पार नहीं हो पा रहा है. कहते हैं पार्षद वार्ड संख्या 28 के पार्षद गोविंद मंडल का कहना है कि दो माह पूर्व ही पुलिया टूटने की जानकारी दी गयी. नगर निगम के बोर्ड की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया. लेकिन आजतक निगम प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. वार्ड संख्या 15 के पार्षद मो. जाहिद ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में ही इस्टीमेट बनाकर सौंप दिया गया. बावजूद पुलिया के संदर्भ में कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब भी निगम प्रशासन से इसकी शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि हो जायेगा. लेकिन निगम प्रशासन की टाल-मटोल नीति के कारण जनता पिस रही है.कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि वार्ड में आवश्यकतानुसार पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा और पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. कहते हैं मेयर मेयर कुमकुम देवी का कहना है कि वार्ड पार्षद को पहले पुलिया बनाना चाहिए तब पथ का निर्माण. उन्होंने कहा कि जहां भी जर्जर पुलिया व नया पुलिया की आवश्यकता होगी वहां निर्माण कराया जायेगा.
पुल-पुलिया बना जानलेवा, निगम नहीं दे रहा ध्यान
पुल-पुलिया बना जानलेवा, निगम नहीं दे रहा ध्यान पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 6,7 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : वार्ड नंबर 15 का पुलिया के अभाव में पथ अधूरा एवं टूटे पुलिया से पार करता स्कूली वाहन प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में पुल-पुलिया की स्थिति बदहाल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement