मुंगेर : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति एवं दवा कंपनी के मालिकों द्वारा अत्याचारपूर्ण रवैये के खिलाफ मेडिकल रिप्रजेंटेटिव बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. जिसकी सफलता को लेकर बीएसएसआर यूनियन द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया और जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी.
कार्यक्रम का नेतृत्व सचिव डीपी राय ने की. बीएसएसआर यूनियन द्वारा निकाली गयी रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी. जो राजीव गांधी चौक पर पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. जिसमें सदस्यों ने कहा कि दवा के क्षेत्र में विदेशी शक्ति का हस्तक्षेप बढ़ रहा है. अमेरिकी एफडीह कार्यालयों तथा कर्मी भारत में आ चुके है.
जिसे अविलंब हटया जाय. दवा के क्षेत्र में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर संपूर्ण रोक, सार्वजनिक क्षेत्र की दवा और टीका इकाइयों को पुर्नजीवित किया जाय. सरकार एवं नियोक्ताओं से भी कई मांग की गयी. जिसमें कानून एवं स्वभाविक न्याय के नियमों का घोर-उल्लंघन कर,
इलेक्ट्रानिक रिपोर्ट प्रणाली उत्पीड़न एवं दंडात्मक कार्रवाई जो अनुचित श्रम अभ्यास करने के समान है. जिसे अविलंब बद किया जाय. मौके पर राजेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अरविंद सरकार, शशि प्रकाश, मुकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमित नंदन सहित अन्य मौजूद थे.