मुंगेर : जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा गठित दो टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में कोटपा अधिनियम के तहत मंगलवार को पान, सिगरेट की दुकान पर छापेमारी की. जहां 33 दुकानदार एवं सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने वालों को टीम द्वारा पकड़ा गया. जिसका चलान काटा गया.
चलान के माध्यम से 4690 रुपये राजस्व की भी प्राप्ति की गयी. जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा दो टीम बनाया गया. पहले टीम में वरीय उप समाहर्ता आशिष कुमार बरियार, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम, नोडल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रमेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन, सामाजिक कार्यकर्ता राखी मुखर्जी ने किला अंदर के दुकानों में छापेमारी की.
जबकि डीआइ राजकुमार रंजन, सतीश कुमार, अमरदीप द्वारा भगत सिंह चौक, लल्लू पोखर सहित अन्य हिस्सों के दुकानों में छापेमारी की गयी. दुकानों पर न तो कोटपा द्वारा जारी पोस्टर लगा हुआ था और ना ही 18 वर्ष से कम उम्र के बालक को तंबाकू लेने पर मना किया जा रहा था.
टीम के सदस्यों ने 33 दुकानों का चलान काटा और दुकान से मीठी सुपारी, खैनी का सैंपल के तौर पर लिया गया. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इधर कोटपा अधिनियम के तहत छापेमारी के बाद तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.