31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय के बच्चों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित

विद्यालय के बच्चों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि, मुंगेर रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी की ओर से कन्या मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा-कस्सी व बोरा दौड़ शामिल […]

विद्यालय के बच्चों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि, मुंगेर रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी की ओर से कन्या मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा-कस्सी व बोरा दौड़ शामिल था. प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार रुंगटा ने किया. उन्होंने कहा कि आज वह कहावत पुरानी हो चुकी है कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब. आज खेल व्यक्तित्व व प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण जरिया है. इस मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साहबर्द्धक काम किया. रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय गुलजार पोखर के अभिनाष प्रथम व शिवम द्वितीय स्थान पर रहे. जबकि कबड्डी में भी इन्हीं लोगों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बोरा दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में इरफान प्रथम व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे. जबकि छात्राओं के दौड़ में मनीषा कुमारी प्रथम, सरीता द्वितीय व नेहा परवीन तृतीय स्थान पर रहे. छात्रा राखी कुमारी, मोना कुमारी, रिंकी व सोनी को विशेष पुरस्कार दिया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विभूति शुक्ला ने रोटरी क्लब के इस आयोजन की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें