मुंगेर: पिछले दो दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हाल यह है कि अब ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं सुबह व शाम में घने कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है. दोपहर बाद कुछ क्षणों के लिए लोगों को सूर्य के दर्शन तो हुए, किंतु उनके ताप से लोग अछूते ही रह गये.
नवंबर के महीने में ठंड का प्रकोप बढ़ना भले ही कोई बात नहीं हो. किंतु जिस तरह दो- चार दिन पूर्व का मौसम था, उसमें लोगों को यह तनिक भी अंदाजा नहीं था कि अचानक ठंड में इस कदर बढ़ोतरी हो जायेगी. बुधवार से ही जिले भर में ठंड ने पूरी तरह अपना पांव जमा लिया है. जिसके कारण लोग अब अपने कंबलों व रजाई से बाहर निकलने में आनाकानी करने लगे हैं.
वहीं बच्चे भी सवेरे- सवेरे अपना स्कूल जाने में नखरे दिखाने लगे हैं.यूं तो ठंड से बचने के लिए लोग भांति-भांति के गरम कपड़ों का प्रयोग कर रहे हैं और लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. संपन्न लोग तो अपने घरों में अलाव के लिए लकडि़यों की व्यवस्था पहले से कर रखे हैं.