401 शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान का लाभ शिक्षक संघ एवं शिक्षाधिकारी के बीच हुई वार्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों के पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के डीपीओ बसंत कुमार सिंह के बीच प्रवरण वेतनमान व स्नातक पद पर प्रोन्नति के मामले को लेकर वार्ता हुई. वार्ता में कहा गया कि प्रवरण वेतनमान की प्रक्रिया अंतिम दौर में है और इससे जिले के 1401 शिक्षकों को लाभ मिलेगा. शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान व स्नातक पद पर पदोन्नति के मामले को लेकर मंगलवार को बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में संघ के वरीय नेता नवल किशोर सिंह, गोपगुट के रंजन कुमार व विजय कुमार तथा मनोज कुमार सिंह शामिल थे. बैठक में प्रवरण वेतनमान प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के संदर्भ में विस्तार से वार्ता की गयी. बैठक में कहा गया कि प्रधानाध्यापक एवं स्नातक पद पर पदोन्नति के संदर्भ में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के शिक्षकों की विवरणी विहित प्रपत्र में शीघ्र तैयार कर समर्पित करें. ————————बॉक्स———————बच्चों की सृजनात्मकता हो रही नष्ट मुंगेर : अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा है कि देश में मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और यह बच्चों की सृजनात्मकता को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से अधिक शिक्षा आंदोलन की है. अब राइट टू एजुकेशन फोरम को लागू कराना समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि समान स्कूल प्रणाली की भूमिका लगभग नगण्य है. सरकारी स्कूलों के प्रबंधन तथा निगरानी पर नौकरशाही के नियंत्रण का ही परिणाम है कि हमारी स्कूल शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बच्चे सिर्फ भोजन के लिए स्कूल जाते हैं, पढ़ाई का मूल उद्देश्य खत्म हो चुका है. यदि यही नीति रही तो विद्यालयों में बच्चे शिक्षित नहीं हो पायेंगे.
BREAKING NEWS
401 शक्षिकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान का लाभ
401 शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान का लाभ शिक्षक संघ एवं शिक्षाधिकारी के बीच हुई वार्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों के पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के डीपीओ बसंत कुमार सिंह के बीच प्रवरण वेतनमान व स्नातक पद पर प्रोन्नति के मामले को लेकर वार्ता हुई. वार्ता में कहा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement