संग्रामपुर : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुहाने नदी किनारे एक लावारिश युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव के धर से सिर जहां गायब है, वहीं शव नग्गनावस्था में था. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर नरसिंह मंडल के घर छानबीन की.
जहां से कुछ कपड़े एवं बोरा को जब्त किया. जिसमें खून की तरह धब्बे लगे हुए हैं. ददरी जाला गांव से करीब 1 किलोमीटर पश्चिम मुहाने नदी किनारे बिना सर के एक धर होने का पता ग्रामीणों को लगा. तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. संग्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर लिया.
थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि 22-24 वर्ष के युवक का सर हो. शव का सिर गायब है. जबकि शव पुरी तरह नंगा था. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास ने बताया कि 4 दिसंबर को संग्रामपुर थाने में संग्रामपुर वस्ती निवासी नरसिंह मंडल ने अपने युवा पुत्र के गायब होने की लिखित शिकायत की थी.