31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन और सेवा भाव ही कैडेटों की पहचान : एसडीओ

अनुशासन और सेवा भाव ही कैडेटों की पहचान : एसडीओ धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : एनसीसी दिवस का आयोजन प्रतिनिधि , मुंगेर नगर के टाउन उच्च विद्यालय में शनिवार को एनसीसी का 67 वां वर्षगांठ दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सूचना विभाग के उप निदेशक केके उपाध्याय, […]

अनुशासन और सेवा भाव ही कैडेटों की पहचान : एसडीओ धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : एनसीसी दिवस का आयोजन प्रतिनिधि , मुंगेर नगर के टाउन उच्च विद्यालय में शनिवार को एनसीसी का 67 वां वर्षगांठ दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सूचना विभाग के उप निदेशक केके उपाध्याय, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार मुख्य से भाग लिया. नवम बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर टेकबहादुर ने एनसीसी कैडेटों के कर्तव्य व उसके कार्यों को रेखांकित किया. विद्यालय के एनसीसी शिक्षक कृपाशंकर लाल ने कहा कि एनसीसी की स्थापना के पांच वर्ष बाद ही विद्यालय के अंदर भी इसकी स्थापना की गयी. छात्र-छात्राओं को लगातार एनसीसी का प्रशिक्षण देकर उन्हें एक मजबूत कैडेट बनाया जाता है. कैडेटों का लक्ष्य एकता और अनुशासन है. जिसका पूर्ण पालन करने के की सीख उन्हें मिलती है. विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने कहा कि एनसीसी कैडेट को देश के किसी भी नौकरी को प्राप्त करने में आसानी होती है. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि एनसीसी को सेना की तरह प्रशिक्षण दिया जाता है. ताकि वे एक सेना की तरह देश के लिए कार्य करे. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेटों की पहचान ही अनुशासन और उसके अंदर का सेवा भाव होता है. हर आपदा एवं विपरित परिस्थिति में वे मानव सेवा में जुड़े रहते है. मेरा मानना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को एनसीसी की ट्रेनिंग लेनी चाहिए. इजराइल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लोगों में इसी कारण देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. केके उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को खुद को एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में विकसित करे. मौके पर प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी, बीएचएम गोपाल मुखिया, हवलदार लाल बहादुर थापा, संगीता कुमारी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें