जमालपुर: डीजल शेड जमालपुर के कारीगरों के उत्कृष्ट कार्यो एवं अधिकारियों के कुशल नेतृत्व के कारण इस शेड ने भारतीय रेल में अपना सिक्का जमा लिया है. शेड की कार्य कुशलता की धमक मुख्यालय कोलकाता तक पहुंच चुकी है. डीजल शेड जमालपुर लगातार तीसरी बार भारतीय रेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम तीन पायदान में स्थान बनाया है. इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम सात महीने में यह शेड पूर्व रेलवे में प्रथम स्थान पर बना हुआ है. सीनियर डीएमइ डीजल प्रेम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि दूसरे नंबर पर अंडाल और तीसरे नंबर पर हावड़ा का डीजल शेड काबिज है. जमालपुर के इस शेड ने कड़ी स्पर्धा के बीच अपनी यह स्थिति बनायी है. भारतीय रेल प्रत्येक लोको के परफॉर्मेस के आधार पर उनका पैनल तैयार करता है. इस पैनल में 33 मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाले इस शेड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. चालू वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर के बीच मात्र आठ बार तकनीकी समस्या से जूझ कर 3.5 प्रतिशत केसेज प्रति सौ लोको लिंक प्रतिमाह का परफॉर्मेस रहा. जबकि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयावाड़ा शेड 2.4 प्रतिशत के आधार पर प्रथम एवं गुणतकल शेड 3.3 प्रतिशत के आधार पर दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय रेल के कुल 16 जोन के 42 शेडों में डीजल शेड जमालपुर निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. इस डीजल शेड ने वर्ष 1991 में स्थापना के साथ ही अपना परचम लहराना शुरु कर दिया था. डीजल शेड के प्रथम डीएमइ बने समीर टोप्पो वर्तमान में पूर्व रेलवे के मुख्य कारखाना अभियंता है. वर्तमान में डीजल शेड में 59 डीजल लोकोमोटिव एवं 20 डेमू रैक है. इसके साथ ही इस अल्प काल में ही शेड ने जीएम लोको शेड की उपाधि हासिल कर ली है. इसी का परिणाम है कि गुरुवार को मुख्यालय कोलकाता के डिप्टी सीएमइ ( डीजल एंड ऑपरेशन) एनएन सरकार ने इस शेड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जमालपुर शेड बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है तथा यहां की कार्य कुशलता पर रेलवे को फा है.
BREAKING NEWS
भारतीय रेल में जमालपुर डीजल शेड तीसरे स्थान पर
जमालपुर: डीजल शेड जमालपुर के कारीगरों के उत्कृष्ट कार्यो एवं अधिकारियों के कुशल नेतृत्व के कारण इस शेड ने भारतीय रेल में अपना सिक्का जमा लिया है. शेड की कार्य कुशलता की धमक मुख्यालय कोलकाता तक पहुंच चुकी है. डीजल शेड जमालपुर लगातार तीसरी बार भारतीय रेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement