27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार मिलन समारोह आज

परिवार मिलन समारोह आज मुंगेर . अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में रविवार को किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. समारोह में जमालपुर, धरहरा एवं लखीसराय के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी सचिव संजय कुमार केसरी […]

परिवार मिलन समारोह आज मुंगेर . अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में रविवार को किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. समारोह में जमालपुर, धरहरा एवं लखीसराय के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी सचिव संजय कुमार केसरी ने दी. —————————-शिविर का समापन आज: मुंगेर . मॉडल इंटर उच्च विद्यालय मुंगेर में सात दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन का शुभारंभ टाउन उच्च विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन कर किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजू कुमारी ने स्काउट गाइड द्वारा बनाये गये तंबू का निरीक्षण किया तथा कहा कि स्काउट देश के भावी सिपाही हैं. वर्ग संचालन शिविर प्रधान श्रवण कुमार ठाकुर एवं अतर देव ठाकुर ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेवा रानी, उपाध्यक्ष रामनरेश पांडेय, सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अनिल मंडल, डॉ वीणा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी. —————————–विधिक जागरूकता शिविर आयोजित : मुंगेर : मुंगेर सदर प्रखंड में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका विषय ऑन मनरेगा वर्क्स अनरिकॉगनाइज्ड सेक्टर था. उसकी अध्यक्षता पीएलवी मनोज कुमार यादव ने की. उन्होंने लोगों को कानूनी जानकारी दी. पीएलवी मो. आफताब खान ने लोगों को अपने-अपने दायित्व व कर्तव्यों के बारे में बताया और कानून के प्रति सजग रहने की बात कही. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें