मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को जुबली बेल राजेंद्र बाबू चौक पर फिल्म अभिनेता आमिर खान का पुतला फूंका. कार्यकर्ता उस पर देश विरोधी होने का आरोप लगा रहे थे. पुतला दहन से पूर्व बेकापुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें सर्वप्रथम विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत अशोक सिंघल को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.
उसके बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से अभिनेता आमिर खान का पुतला जुलूस निकाला. जुलूस राजेंद्र बाबू चौक पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने पुतला को आग के हवाले कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज जहां पूरे विश्व के मानचित्र पर भारत विश्वगुरू बनने के कगार पर पहुंच गया है. वहीं कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां भारत को बदनाम करने की साजिश रच रहे है. इसी कड़ी में आमीर खान ने असहिष्णुता का बयान देकर देश विरोधी कार्य किया.
कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार द्वारा मदिरा मुक्त बिहार बनाने की घोषणा का स्वागत किया और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू सिन्हा, डॉ संजीव, उत्तम पांडे, अमित कुमार, पंकज सोनी, आलोक गौतम, संजीव सिन्हा, कृष्णा मंडल सहित अन्य मौजूद थे.