31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरासन तेल नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

किरासन तेल नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बिरजपुर के ग्रामीणों ने किरासन तेल नहीं मिलने के कारण गुरुवार को गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. […]

किरासन तेल नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बिरजपुर के ग्रामीणों ने किरासन तेल नहीं मिलने के कारण गुरुवार को गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त समाचार के अनुसार कटियारी पंचायत के बिजरपुर के ग्रामीण सुरेश कुमार, विपिन कुमार, सुभाष कुमार, चंदन, सतीश ने बताया कि पिछले छह माह से डीलर हमलोगों को किरासन तेल नहीं दे रहे हैं. जब भी तेल बांटने को कहते हैं तो डीलर कहता है कि किरासन कूपन रहने के बाद ही किरासन तेल देंगे. लेकिन हमलोगों को किरासन कूपन मिला ही नहीं है. किरासन कूपन की मांग पदाधिकारियों से कई बार किया गया. लेकिन हमलोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया. जिसके कारण हमलोगों को अपनी बात रखने के लिए मजबूरी में सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीणों ने बिरजपुर गांव में समीप ही सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण लंबी कतारें लग गयी और यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम की सूचना पर टेटियाबंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बीडीओ से मोबाइल पर बात की और ग्रामीणों से कहा कि 24 घंटे के अंदर किरासन कूपन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें