21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगवा पर मुंगेर पुलिस ने कसा सिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

जुगवा पर मुंगेर पुलिस ने कसा सिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त जुगवा व दुलो मंडल सहित गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : जुगवा मंडल प्रतिनिधि, मुंगेर जुगवा मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. एक ओर […]

जुगवा पर मुंगेर पुलिस ने कसा सिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त जुगवा व दुलो मंडल सहित गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : जुगवा मंडल प्रतिनिधि, मुंगेर जुगवा मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. एक ओर जहां प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. वहीं जुगवा और उसके दो भाई पर इनाम की राशि भी बढ़ायी जायेगी. पुलिस ने जुगवा गिरोह के मिथुन मंडल को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है. बरियारपुर में जुगवा एवं दुलो मंडल के बीच इन दिनों लगातार गैंगवार हो रहा है. जिसमें अबतक पांच लोग गोली लगने से घायल हो हैं. इस घटना के बाद एक ओर जहां बरियारपुर के व्यवसायी दहशत में हैं. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए परेशान हैं. क्यों हुआ जुगवा व दुलो में विवाद बताया जाता है कि पडि़या की मुखिया पति दुलो मंडल जुगवा का दाहिना हाथ माना जाता था. जुगवा ने ही दुलो की पत्नी को मुखिया बनाया. इस बार वह अपनी मां अथवा किसी अन्य को मुखिया बनाने की सोच रहा है. जिसका दुलो मंडल ने विरोध किया. जुगवा ने दुलो के समक्ष मुखिया में अपने आदमी को खड़ा नहीं करने के एवज में रुपये की मांग की. जिसके बाद दुलो मंडल ने उसके खिलाफ मोरचा खोल दिया और दोनों ओर से गैंगवार होने लगी है. पांच लोग अबतक हो चुके हैं घायल बरियारपुर रेलवे स्टैंड के समीप हुए गैंगवार में संतोष मंडल, बुलाकी मंडल एवं विनय मंडल घायल हो गये थे. तीनों का इलाज चल रहा है. जबकि दुलो मंडल गिरोह के अजय मंडल घायल हो गया. जो किसी निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहा है. पुलिस अभी कार्रवाई कर ही रही थी कि जुगवा एवं कुख्यात अमित मंडल के शराब दुकान पर दुलो ने गिरोह के सदस्यों ने गोलीबारी की. जिसमें जिसमें दुकानदार अवधेश घायल हो गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जुगवा एवं दुलो मंडल गिरोह के 17 सदस्यों की पहचान कर ली गयी है. जिसमें जुगवा के आठ और दुलो के नौ लोगों की गिरफ्तारी होनी है. इसके लिए एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टीम में बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, नयारामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, शामपुर प्रभारी विश्वबंधु, बरियारपुर थाना के एसआइ बलराम देव शामिल है. जुगवा के करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार अपराधी जुगवा मंडल की संपत्ति को प्रोभेंसन मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया. जहां से संपत्ति जब्त करने का आदेश प्राप्त हो गया है. जुगवा के विभिन्न बैंक एकाउंट में 20 लाख रुपये जमा हैं. जिसे सील करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अपराध से अर्जित उसके मकान, जमीन जिसका करोड़ों में कीमत आंकी जा रही है. उसे जब्त किया जायेगा. जुगवा पर बढ़ेगा इनाम एसपी ने बताया कि जुगवा मंडल एवं उसके भाईयों पर इनामी राशि को बढ़ाने के लिए विभाग को भेजा जा रहा है. जुगवा मंडल पर पूर्व से 50 हजार रुपये इनाम की राशि घोषित है. जिसे बढ़ा कर 2 लाख रुपये किया जायेगा. साथ ही उसके भाई पातो मंडल एवं गौतम मंडल पर 25-25 हजार रुपये इनाम की राशि निर्धारित है. जिसे बढ़ा कर 1-1 लाख रुपये किया जायेगा. मिथुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी ने बताया कि बरियारपुर पुलिस ने बुधवार की रात मिथुन मंडल नामक अपराधी को गिरफ्तार किया. जो जुगवा से मिलने के लिए पडि़या की ओर जा रहा था. लेकिन जुगवा नहीं पहुंचा और वह वापस लौट रहा था. उन्होंने बताया कि मिथुन मंडल ने जुगवा के कहने पर मनीष मेडिकल हाल के दवा दुकानदार देवराज वर्णवाल को गोली मार कर हत्या कर दिया था. वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. पडि़या गांव में खुलेगा पुलिस पिकेट पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पडि़या गांव में पुलिस पिकेट खोला जायेगा. पडि़या निवासी मृतक बमबम मंडल के घर में पिकेट खोलने की स्वीकृति उसके परिजनों ने दे दी है. विदित हो कि बमबम मंडल जुगवा मंडल का गुरु था. बाद में विवाद हुआ और जुगवा ने बमबम की हत्या कर दी थी.लोगों का कहना है कि पडि़या गांव में दर्जनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के है और ट्रेन पर चोरी कर पडि़या में ही ठिकाना बनाये हुए है. एसपी ने बताया कि पिकेट में 2-8 की संख्या में बीएमपी के जवान को तैनात किया जायेगा. एक-दो दिनों में पिकेट काम करना प्रारंभ कर देगा. ————————-बॉक्स ————-दो अपराधियों के संपत्ति जब्ती का मिला आदेश मुंगेर : कुख्यात फरार अभियुक्त जुगवा के साथ ही दो अन्य अपराधियों के संपत्ति जब्त करने का आदेश प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त हो गया है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरी तल्ले निवासी अपराधी मो. महताब एवं बीचा गांव निवासी रवि शर्मा की संपत्ति जब्त करने का आदेश प्राप्त हो गया है. मो. महताब के पास 17,09,800 लाख रुपये एवं रवि शर्मा के 47,14,400 रुपये की संपत्ति आंकी गयी है. इसके अलावे भी उसकी अपरिचित संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है जिसे जब्त किया जायेगा. ————————बॉक्स —————-इनके खिलाफ घोषित हुआ इनाम मुंगेर. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर में कई अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित की गयी है. उन्होंने कहा कि रामनगर थाना क्षेत्र के पनियालाचक निवासी डब्लू चौरसिया, पाटम के पंकज यादव, जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मनोज सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर निवासी राम गुलाम यादव, धरनीधर यादव पर 25-25 हजार रुपये इनाम की राशि घोषित की गयी है. जबकि धरहरा के नागेश्वर कोड़ा, गोबड्डा के गौपाल दास, जमुई जिले के सोनो निवासी अरविंद यादव एवं मुंगेर पेसरा के सुरेश कोड़ा पर 50-50 हजार रुपये इनाम की राशि घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें