उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग टेटियाबंबर : प्रखंड क्षेत्र के भूना गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की. ग्रामीण रणवीर प्रसाद सिंह, सचिंद्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण सिंह, उमेश सिंह, गणेश सिंह, सदानंद सिंह, अजय सिंह, सुधीर तांती, महावीर साह सहित अन्य ने कहा कि भूना गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. ग्रामीणों को इलाज के लिए प्रखंड मुख्यालय टेटियाबंबर, संग्रामपुर या हवेली खड़ङपुर जाना पड़ता है. ——————————सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग टेटियाबंबर : सिंचाई के अभाव में प्रखंड के भूना, बनहरा, नोनाजी पंचायत में धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई. जिससे किसान काफी हताश व निराश हैं. किसान धान की फसल मरने के कारण अब कृषि कार्य छोड़ने को विवश हैं. पानी के अभाव में समय पर खेतों में सिंचाई नहीं हो पायी और समय के अनुसार फसल की भी बुआई नहीं हो पायी. किसान गोरेलाल मंडल, रामनिवास सिंह, विभाष सिंह, उमेश सिंह, ने सरकार से इस पंचायत क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने की मांग की. —————————–बच्चों को दी गयी स्वच्छता की जानकारी बरियारपुर : तारापुर दियारा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी यादव टोला रहित के बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापिका निशा चंद्र ने बताया कि शौचालय को अपना कर बीमारी को दूर भगा सकते हैं. शौच के बाद साबुन से हाथ धोये. अगर आप स्वच्छता पर ध्यान देंगे तो स्वस्थ रहेंगे. मौके पर मुखिया बमबम चौधरी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता अत्यंत ही आवश्यक है. अगर आप स्वच्छता को अपनाते हैं तो बीमारी खुद व खुद भाग जायेगी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण व बच्चे उपस्थित थे. —————————–पंचायत समिति की बैठक 28 को धरहरा : प्रखंड मुख्यालय के बिक्री सह उत्पादन केंद्र के सभागार में आगामी 28 नवंबर को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत ने दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की विकास योजनाओं को पारित किया जायेगा. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. —————————-पत्नी ने लगायी सुरक्षा की गुहार धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक रिटायर्ड फौजी की पत्नी बुधवार को थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. नीरज सिंह की पत्नी पीडि़ता सुलेखा सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा है उसके पति हमेशा मारपीट करते हैं. सिर का बाल काट देते हैं और पागल बनाकर गांव घुमाने की बात कह कर प्रताडि़त करते हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था. जिस पर बांड भर कर उसे छोड़ दिया गया था. बावजूद घर जाने पर हाथ की अंगूली काट दी गयी. मामले की गंभीरता को लेते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पीडि़ता को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि उनके विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग
उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग टेटियाबंबर : प्रखंड क्षेत्र के भूना गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की. ग्रामीण रणवीर प्रसाद सिंह, सचिंद्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण सिंह, उमेश सिंह, गणेश सिंह, सदानंद सिंह, अजय सिंह, सुधीर तांती, महावीर साह सहित अन्य ने कहा कि भूना गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement