बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही गोलीबारी की घटना में सोमवार को जहां अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी उनमें पडि़या पंचायत के मुखिया पति सहित 16 लोग शामिल हैं. जबकि अन्य दर्जन भर अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है.
एसआइ बलराम लालदेव ने बताया कि गोलीबारी में जख्मी पडि़या निवासी विनय कुमार मंडल के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पडि़या पंचायत की मुखिया सविता देवी का पति मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल, पवन मंडल, संतोष मंडल एवं कृष्णा मंडल शामिल हैं. वहीं गोलीबारी की घटना में जख्मी पडि़या निवासी अवधेश मंडल के बयान पर बिक्की मंडल, नेपाली मंडल, धीरज मंडल व आजाद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दूसरी ओर एसआइ बलराम लालदेव के बयान पर भी एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पवन मंडल, दुलो मंडल, संतोष मंडल, कृष्णा मंडल, आजाद कुमार सहित कुल 16 नामजद एवं दर्जन भर अज्ञात को वादी बनाया गया है.
एसआइ ने बताया कि गोलीबारी कांड में पडि़या निवासी रतन मंडल, राजीव कुमार, आजाद मंडल, अशोक कुमार यादव, विपिन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से थाना क्षेत्र पडि़या व महदेवा इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चार लोग जख्मी भी हुए थे. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया.