31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमणकारियों की चपेट में संग्रामपुर बाजार

संग्रामपुर : इन दिनों संग्रामपुर बाजार अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. सड़कों पर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाये जाने एवं उस पर कब्जा करने की होड़ में सड़क यातायात के लायक नहीं रह गयी है. दो पहिया तो किसी तरह निकल जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहनों को पार करने में घंटों समय लग जाता है. […]

संग्रामपुर : इन दिनों संग्रामपुर बाजार अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. सड़कों पर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाये जाने एवं उस पर कब्जा करने की होड़ में सड़क यातायात के लायक नहीं रह गयी है. दो पहिया तो किसी तरह निकल जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहनों को पार करने में घंटों समय लग जाता है.

साथ ही यहां सड़कों पर ही मोटर साइकिल व ठेला लगाया जाता है. जिस पर दुकानदारों द्वारा समान लादा जाता है. कहते हैं राहगीर सोमवार को संग्रामपुर में हाट करने आयी अभय कुमार सिंह, अजीत कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब बाजार की सड़क पर ही दुकानें होंगी और राहगीर रास्ता तलाश करते थक जायेंगे. संग्रामपुर बाजार अस्पताल चौक पर सड़क किनारे दोनों ओर दर्जनों अवैध गुमटियां मार्ग को अतिक्रमित करती है.

बाजार की हृदय स्थली माना जाने वाला महावीर स्थान से मौनी मंदिर पथ, ग्रामीण बैंक एवं यूको बैंक पथ पर दुकान को आगे बढ़ा कर लगाने की परंपरा से यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. नहीं होता प्रयास सड़कों के अतिक्रमण से आम लोग त्रस्त हैं. परंतु वे आवाज उठाने में असमर्थ साबित होते हैं.

दशहरा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे बाजार में सड़कों से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया था. इस निर्देश से अतिक्रमणकारियों में बेचैनी बढ़ी थी. परंतु 24 घंटे बाद भी कार्यवाही नहीं होने के कारण एक बार फिर अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है.

कहते हैं अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर के निर्देशानुसार बाजार की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गयी थी. परंतु इस बीच पर्वों की श्रृंखला के कारण अनुपालन नहीं हो पाया. जल्द ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें