जमालपुर : इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के नयागांव दुर्गा स्थान के बगल गली में रविवार की प्रात: एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा. यहां एक मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी घायल हो गयी.
घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.प्राप्त समाचार के अनुसार वीरेन पोद्दार की 32 वर्षीया पत्नी अनिता देवी उस समय अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी. जबकि ग्यारह वर्षीया उसकी पुत्री तान्या कुमारी समीप में ही कुछ घरेलू कार्य में लगी थी. इसी बीच छत की पुरानी छत एकाएक तेज आवाज के साथ भरभरा कर बैठ गई.
इसकी चपेट में आ कर दोनों मां-बेटी आंशिक रूप से घायल हो गयी. घायलों को स्थानीय निवासियों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी इलाज की.
रविवार होने के कारण वहां एक्सरे सेवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजनों ने क्षोभ भी प्रकट किया. उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को छुट्टी रहने के कारण वहां अधिक आवाजाही नहीं थी वरना बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.