मुंगेर : शहर के बेकापुर पसरट्टा पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है जहां सड़कों पर ही दुकान सजती है. जिसके कारण हमेशा वहां जाम की स्थिति बनी रहती है. जबकि यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर रखा हुआ समान किस दुकानदार का है. बेकापुर पसरट्टा पट्टी मुंगेर के किराना समान की मंडी के लिए प्रसिद्ध है.
यहां किराना दुकान के अलावे शादी से लेकर मरनी तक का समान उपलब्ध है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से यहां खरीदारी करने लोग आते हैं. रोजाना यहां का कारोबार लगभग 2 से 3 लाख रुपये का होता है. पसरट्टा पट्टी में लगभग तीन दर्जन से अधिक दुकान है. यूं तो यह एक मुहल्ला है. लेकिन हालात यह है कि मानो कोई गली हो.
दुकानदार अपने-अपने दुकान के आगे सड़कों पर समान निकाल कर पसार देते हैं. जबकि अधिकांश समानों को टांग दिया जाता है. सड़कों पर दुकान लगने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस मार्ग से पैदल गुजरना भी लोगों के लिए परेशानियों से भरा होता है. किसी तरह मोटर साइकिल इस मार्ग से निकल सकती है पर तीन या चार चक्का वाहन किसी भी कीमत पर नहीं निकल सकती.