मुंगेर शहर में बंद हैं मनोरंजन के साधन सिनेमा हॉल बंद हैं मुंगेर सभी सिनेमा हॉल फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : बंद नीलम सिनेमा व कोणार्क सिनेमा प्रतिनिधि , मुंगेर कहा जाता है कि शरीर और मन अगर स्वस्थ है तो वह मनुष्य पूरी तरह से निरोग और सकारात्मक सोच वाला होता है. शरीर और मन तभी स्वस्थ रहेगा जब समय-समय पर मनुष्य मनोरंजन करता रहे. मनोरंजन का प्रमुख साधन होता है सिनेमा हॉल जहां लोग फिल्म देख कर अपने आप को मनोरंजन करते हैं. लेकिन मुंगेर शहर का दुर्भाग्य है कि यहां एक भी सिनेमा हॉल नहीं चल रहा. मुंगेर शहर में लोग फिल्मों के काफी शौकीन थे. या यू कहें कि फिल्म ही उनके मनोरंजन के प्रमुख साधन थे. यही कारण है कि मुंगेर में नीलम और कोणार्क सिनेमा हॉल खोला गया. इतना ही नहीं क्लब को भी सिनेमा हॉल बना दिया गया. जिसका नाम दिया गया बैद्यनाथ व विजय टॉकिज. जहां तीन से चार शो में लोग सिनेमा देख कर अपना मनोरंजन करते थे. समय के साथ ही दर्शकों की संख्या बढ़ी और पूरबसराय में सिद्धार्थ सिनेमा हॉल खोला गया. इन सिनेमा हॉलों में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग फिल्म देखने जाते थे. जिले के हर कोने से लोग आकर फिल्म देखते थे. इतना ही नहीं लखीसराय, सुलतागंज से भी लोग मुंगेर फिल्म देखने आते थे. लेकिन आज स्थिति ऐसी बनी की मुंगेर शहर की सभी सिनेमा हॉल बंद हो गये. बताया जाता है कि मनोरंजन कर नहीं देने के कारण जब सिनेमा हाल मालिकों पर कार्रवाई होने लगी और वे कर अदा नहीं कर सके तो सिनेमा हॉल को बंद कर देना पड़ा. दूसरी ओर टीवी व डिस के बढ़ते टेक्नोलॉजी ने मुंगेर में सिनेमा उद्योग को गहरा आघात पहुंचाया. सिनेमा प्रेमी विजय कुमार, आनंद कुमार बुलबुल, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार ने बताया कि मुंगेर में आज के युवा पीढ़ी को सिनेमा हॉल का आनंद नहीं मिल रहा. अब सिनेमा देखने के लिए भी मुंगेर के लोगों को भागलपुर या पटना जाना पड़ता है. पड़ोस के शहर जमालपुर में भी पहले दो सिनेमा हॉल अवंतिका टॉकिज व रेलवे का नेशनल इंस्टीच्यूट था. ये दोनों हॉल भी बंद हो गये.
BREAKING NEWS
मुंगेर शहर में बंद हैं मनोरंजन के साधन सिनेमा हॉल
मुंगेर शहर में बंद हैं मनोरंजन के साधन सिनेमा हॉल बंद हैं मुंगेर सभी सिनेमा हॉल फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : बंद नीलम सिनेमा व कोणार्क सिनेमा प्रतिनिधि , मुंगेर कहा जाता है कि शरीर और मन अगर स्वस्थ है तो वह मनुष्य पूरी तरह से निरोग और सकारात्मक सोच वाला होता है. शरीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement