रबी महोत्सव की सफलता को लेकर बरियारपुर एवं धरहरा में कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिक प्रतिनिधि, धरहरा / बरियारपुर जिले के बरियारपुर एवं धरहरा प्रखंड में रबी महोत्सव 2015-16 की सफलता को लेकर शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में किसानों को जीरो टीलेज, श्री विधि, क्रॉप कटिंग, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बरियारपुर प्रखंड के अंबेदकर भवन में आयोजित रबी महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी इकबाल अहमद ने की. मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा थे. कृषि वैज्ञानिक रीता लाल ने किसानों को जीरो टीलेज विधि से खेती करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती करने पर समय के बचत के साथ-साथ पैदावार भी ज्यादा होती है. इसके अलावे किसानों ने भी सवाल किये और जवाब प्राप्त किये. मौके पर कृषि समन्वयक मनोज कुमार, मनोज कुमार सिंह, किसान सलाहकार धर्मवीर कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. इधर धरहरा प्रखंड के ई-किसान भवन में शनिवार को रबी अभियान 2015 की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. एडीपीओ गोपाल शरण प्रसाद ने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों को जीरो टीलेज विधि से गेहूं की बुआई करनी चाहिए. साथ ही बीजोपचार के लिए कार्बनडाइजींम का उपयोग 50 प्रतिशत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि एक किलो बीज में दो ग्राम दवा छाया में दें. गेहूं बुआई के 25 से 35 दिन बाद खरपतवार पर नियंत्रण के लिए नेपसीड मशीन से दवा डालनी चाहिए. छह ग्लास भरा पानी में 15 ग्राम मेडसल्फयूरॉन मिथाइल नामक दवा घोल दें. इसके बाद 200 लीटर पानी में उसे मिला कर एक एकड़ खेत में छिड़काव कर दें. इससे हर पतवार में नियंत्रण में हो पायेगा. वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने भी किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नवीन सिंह, उपप्रमुख राजकुमार कोड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार, अनुपम कुमार, रजनीकांत शर्मा, सुनील कुमार यादव सहित दर्जनों कृषक मौजूद थे. —————————–बॉक्स——————————बलिया पंचायत में धान का हुआ क्रॉप कटिंग संग्रामपुर : प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत फसल जांच कटनी कृषक अखिलेश कुमार सिंह के प्लॉट पर श्री विधि प्रत्यक्षण तथा युगल किशोर पासवान के प्लॉट पर संकर धान प्रत्यक्षण का क्रॉप कटिंग प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी एवं कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह की देखरेख में हुई. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे. फसल प्रत्यक्षण के क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इससे कम लागत एवं कम सिंचाई के बावजूद अच्छी उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने किसानों को श्री विधि के माध्यम से धान की खेती कर अधिक उपज प्राप्त करने की सलाह दी.
रबी महोत्सव की सफलता को लेकर बरियारपुर एवं धरहरा में कार्यशाला आयोजित
रबी महोत्सव की सफलता को लेकर बरियारपुर एवं धरहरा में कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिक प्रतिनिधि, धरहरा / बरियारपुर जिले के बरियारपुर एवं धरहरा प्रखंड में रबी महोत्सव 2015-16 की सफलता को लेकर शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement