31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय वद्यिालय में त्रिदिवसीय कब्स-बुलबुल उत्सव आरंभ

जमालपुर : केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में शुक्रवार को भारत स्काउट एंड गाइड का राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय कब्स बुलबुल उत्सव आरंभ हुआ. इसमें स्काउट एंड गाइड के कुल 176 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अंनिमेष कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर […]

जमालपुर : केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में शुक्रवार को भारत स्काउट एंड गाइड का राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय कब्स बुलबुल उत्सव आरंभ हुआ. इसमें स्काउट एंड गाइड के कुल 176 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अंनिमेष कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

भारत स्काउट गाइड का ध्वजारोहण किया गया तथा उसे सलामी दी गई. मुख्य अतिथि सहित स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को स्काउट एंड गाइड के नियमों एवं कानून की जानकारी दी. मुख्य अतिथि ने स्काउट एंड गाइड की भारत में स्थापना को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भारत में इसकी स्थापना की गई थी.

तब वर्ष 1909 में महामना मदन मोहन मालवीय ने इसके लिये पहल की थी. मेनू डायरेक्टर तथा विद्यालय के प्राचार्य नंदलाल पासवान ने बताया कि बिहार के लगभग दस जिले के केवी के छात्र छात्राएं इसमें शामिल हो रही है.

इनमें गरहड़वा, लखीसराय, बरौनी, बांका, मोकामा, हरनौत, अररिया तथा नालंदा मुख्य रूप से शामिल है. मौके पर स्काउट एंड गाइड के आइसी पांडेय, आरके साव, माधुरी, नूतन सहित विद्यालय के बी आर्य, नरेंद्र राय, एके सिंह तथा आरबी दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. उत्सव 22 नवंबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें