गोपाष्टमी पूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक मुंगेर : भारतीय गोवंश-रक्षण-संवर्धन परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में 19 नवंबर को गोपूजा- गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को राधा-कृष्ण प्रेम कुंज मंदिर बबुआ घाट में समीक्षात्मक बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रेम कुंज के महंत आनंद बिहारी दास ने की. जिला प्रमुख चमक लाल यादव ने मुंगेर गोशाला पूरबसराय के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज गोशाला भ्रष्टाचारियों के चंगुल में चला गया है. इसका चुनाव कराया जाना जरूरी हो गया है. गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर 15 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया. मौके पर डॉ कपिल देव यादव, अच्युतानंद सिंह, प्रकाश यादव, उदय शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे. ————————-सज्जादानशी बनाये जाने पर हर्ष फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : बैठक करते कमेटी के सदस्य मुंगेर : मुंगेर जिला इत्तेहाद कमेटी की आवश्यक बैठक शादी महल में कमेटी के संरक्षक जफर अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खानकाह रहमानी के अगले सज्जादानशी अहमद वली फैसल रहमानी को मुबारक बाद पेश की गयी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में मिल-जुल कर रहना हम सब की जिम्मेदारी है. अपने बड़े की आवाज की भी स्वीकार करना हम सबों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हजरत मौलाना वली रहमानी ने अपने पुत्र को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिस पर वे खड़े उतरेंगे. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो. रब्बानी, मो. मोंटी, मास्टर शिबली, मास्टर रियाज आलम, मो. रिजवानी रहमानी, महबुब आलम सहित अन्य मौजूद थे. ————————बैठक 19 नवंबर को मुंगेर : जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आगामी 19 नवंबर को संघ की एक आवश्यक बैठक पोलो मैदान में आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी सचिव सुरेश मालाकार ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी 28 नवंबर को ” शिक्षा का अधिकार और नई शिक्षा नीति ” पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी की सफलता पर विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गोपाष्टमी पूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक
गोपाष्टमी पूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक मुंगेर : भारतीय गोवंश-रक्षण-संवर्धन परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में 19 नवंबर को गोपूजा- गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को राधा-कृष्ण प्रेम कुंज मंदिर बबुआ घाट में समीक्षात्मक बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रेम कुंज के महंत आनंद बिहारी दास ने की. जिला प्रमुख चमक लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement