28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव को लेकर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित

रबी महोत्सव को लेकर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : कार्यशाला को संबोधित करते कृषि अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर सफियाबाद स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे संयुक्त निदेशक (शस्य) अरुण कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन […]

रबी महोत्सव को लेकर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : कार्यशाला को संबोधित करते कृषि अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर सफियाबाद स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे संयुक्त निदेशक (शस्य) अरुण कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यशाला में मुंगेर प्रमंडल के सभी जिला कृषि पदाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों ने शिरकत की. अरुण कुमार ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कम लागत में रबी फसल की अच्छी उत्पादन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करना है. उन्होंने रबी फसल को लेकर सरकार द्वारा चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिये और बताया कि जीरो टिलेज से गेहूं प्रत्ययक्षण, अनुदानित दर पर प्रमाणित गेहूं, दलहन व तेलहन के बीजों के वितरण सहित पौधा संरक्षण रसायन, खर पतवार नासी, जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्वों के वितरण के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी. इसके साथ ही जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत दियारा विकास योजना, बायो गैस, पक्का वर्मी बेड, एचइडीइपी एवं वर्मी कंपोस्ट वितरण के संबंध में बताया. मौके पर मुंगेर के जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा, लखीसराय के ओम प्रकाश, बेगूसराय के कृष्ण बिहारी, जमुई व शेखपुरा के समीर कुमार, खगडि़या के विष्णुदेव कुमार रंजन, आत्मा के परियोजना निदेशक आनंद विक्रम सिंह, आनंदमूर्ति, गोपाल शरण व शंभु कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें