मुंगेर : एक ओर जहां लोग दीप जला कर दीपावली की खुशियां मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर नौवागढ़ी के वारिश टोला में जवान बेटे की मौत से बूढ़ी मां का कलेजा दहल रहा था. परिजनों के करुण क्रंदन से आसपास का माहौल पूरी तरह गमगीन था. आस पड़ोस के लोग शोकाकुल परिवार को दिलासा देने में लगे हुए थे.
अनीता ने अपराधी को दिया कट्टामंगलवार की शाम जिस वक्त लोग दीपावली की तैयारी को लेकर नौवागढ़ी बाजार में खरीदारी कर रहे थे. उसी समय बाजार में दर्जनों लोगों के आंखों के सामने स्व. बालदेव महतो के छोटे पुत्र संजय कुमार महतो ही अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. सूत्रों की माने तो अपराधियों ने संजय की हत्या करने में सिंगल शॉट देसी कट्टे का इस्तेमाल किया था.
जिन्होंने काफी नजदीक से बारी-बारी से तीन गोलियां मारी गयी. अपराधी के सहयोग में हरिश्चंद्र महतो की पत्नी अनीता देवी व उनकी पुत्री जूली कुमारी भी वहां मौजूद थी. जिन्होंने अपराधी को अपने थैले से कट्टा व कारतूस निकाल कर दी थी.
पुलिस पर पथराव करना पड़ा महंगासंजय की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जम कर प्रदर्शन किया. सैकड़ों के तादाद में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 के साथ-साथ मसिजद मोड़, भगत सिंह चौक मोड़ व सीताकुंड मोड़ को भी जाम कर दिया तथा बीच सड़क पर आगजनी की. आक्रोशितों को शांत करने पहुंचे पुलिस बल को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने कई पुलिस कर्मी के साथ जहां धक्का- मुक्की भी की और कई वाहनों के शीशे भी फोड़ डाले. वहीं रोड़ेबाजी कर पुलिस बल को नयारामनगर थाना तक खदेड़ा. आक्रोशितों को बेकाबू देख भारी संख्या में पुलिस बल मंगाये गये.
बावजूद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो भीड़ को तीतर- बीतर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. तब जाकर रात्रि के 11 बजे जाम को हटाया जा सका. दो आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर संजय हत्याकांड में सूचक रंजीत कुमार महतो द्वारा दो महिला सहित पांच को नामजद किया गया है. जिसमें आरोपी हरिश्चंद्र महतो, उनकी पत्नी अनीता देवी व उनकी पुत्री जूली कुमारी को पुलिस ने मंगलवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया.
किंतु हरिश्चंद्र का भाई राजेश महतो व पुत्र धीरज कुमार अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. विदित हो कि राजेश महतो पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है. बेटे के शादी का अरमान रह गया अधूरासंजय अपने भाइयों में सबसे छोटा था. दो भाई रंजीत कुमार महतो एवं संजीत कुमार महतो की शादी पूर्व में ही हो चुकी थी.
उनकी मां सुशीला देवी को अब यही अरमान रह गया था कि संजय की शादी कर उसका भी घर बसा दूं. किंतु अपराधियों ने बूढ़ी मां के अरमान पर पानी फेर दिया. संजय की बूढ़ी मां बार-बार विलाप कर रही थी कि ‘ हम्मर दुलरुआ बेटा के जोडि़यो नय लागै देलकै दुश्मनमा ‘. उनके विलाप व करुण क्रंदन से आस- पड़ोस मौजूद लोगों का भी कलेजा दहल रहा था.
पुलिस चौकी बना हाथी का दांतमुंगेर सदर : नौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी इन दिनों हाथी का दांत साबित हो रहा है. वर्ष 2013 में नौवागढ़ी बाजार में अपराधियों की बढ़ती दबिश के कारण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बाजार में एक पुलिस चौकी की स्थापना की थी. जिसमें 24 घंटे पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी थी. किंतु यह सिलसिला अधिक दिनों तक नहीं चल पाया. हाल यह है कि अब यहां कभी-कभी ही पुलिस बल दिखाई देती है.
जिसके कारण बाजार में अपराधियों की चहलकदमी तेज हो गयी है. मंगलवार को बाजार में काफी भीड़ होने के बावजूद भी पुलिस चौकी पर एक भी पुलिस बल तैनात नहीं थे. जिसके कारण बेखौफ अपराधियों ने भड़ी बाजार में संजय महतो को गोलियों से छलनी कर दिया. हत्या के बाद से बाजार में पुलिस बल को भेजा गया है.