जमालपुर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक बार फिर मंगलवार को जमालपुर पहुंचे. उन्होंने वहां इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के साथ पिछले दिनों गिरफ्तार एक आरोपित के शरण स्थल पर एक बार फिर से दबिश दी.
क्राइम ब्रांच पुलिस के दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक राजू दास तथा गुलाम रसूल कर रहे थे.अधिकारी द्वय ने बताया कि पिछले दिनों 21 सितंबर को कोलकाता के पोस्ता बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग एक करोड़ रुपये की डकैती डाली थी. उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी प्रदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया था तथा सात की संख्या में शामिल अपराधियों ने डकैती की थी.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद मामला कोलकाता क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था. जांच के क्रम में डकैती की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी शिनाख्त पर छठे अपराधी बिहार के भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के निवासी मोहन लाल के पुत्र मनीष लाल को पिछले छह नवंबर को इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के कब्रगाह के निकट से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि मनीष को डकैती की राशि में से ग्यारह लाख मिला था. क्राइम ब्रांच उसी राशि की बरामदगी को लेकर आयी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में फंसे मनीष ने स्वीकार किया है कि उस राशि में से उसने तीन लाख अपनी बहन को दिया है. दो लाख रुपये में दो मोटरसाइकिल खरीदी है.
जबकि एक लाख रुपये डीह जमालपुर के किसी कारू नामक व्यक्ति को तथा पचास हजार रुपये रेलवे अस्पताल क्षेत्र के किसी दूसरे कारू नामक व्यक्ति को दी है. अंतिम समाचार मिलने तक बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी.-तीसरी शादी के चक्कर में चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थेजमालपुर : समीपस्थ भागलपुर जिला के ततारपुर थाना निवासी मोहन लाल का पुत्र मनीष लाल ऐयाश प्रवृत्ति का युवक है.
यही कारण है कि अपनी तीसरी शादी करने की तैयारी में जब वह जुटा था तभी कोलकाता क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिली सूचना के अनुसार आगामी 22 नवंबर को मनीष की शादी इस्ट कॉलोनी थाना के कब्रगाह के निकट एक युवती के साथ होना था.
यह इसकी तीसरी शादी होती. इससे पहले मनीष ने कोलकाता में पहली तथा भागलपुर के ही सुलतानगंज में दूसरी शादी रचाई थी. इसी शादी के सिलसिले में उसने अपने होने वाले साले एवं अपनी पत्नी के नाम पर एक एक कीमती मोटर साइकिल खरीदी थी. जिसे बरामद किया जायेगा.