धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलियों में धक्का मार कर फरार हुए वाहन को ग्रामीणों ने पक्की गली में सड़क पर पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार 31 जुलाई को मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर नवटोलिया के समीप मोटर साइकिल सवार अरविंद पासवान को धक्का मार दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक जमालपुर रेल कारखाना के डीजल शेड में कार्यरत था और उस दिन शाम में ड्यिूटी से वापस अपने घर नवटोलिया लौट रहा था. मृतक के परिजनों ने वाहन नंबर के साथ कासिम बाजार थाना में नैनो वाहन एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस तो कुछ नहीं कर पायी लेकिन परिजन लगातार वाहन संख्या बीआर 10 एम-1697 नैनो वाहन की खोज में लगे हुए थे. परिजनों ने बताया कि जब एमवीआइ ऑफिस से पता लगाया गया तो वाहन लखीसराय जिले के कुंदन कुमार रंजन के नाम था. हमलोग लगातार वाहन की खोज कर रहे थे तो इसी दौरान मंगलवार को पता चला कि पक्की गली में वाहन लगा हुआ है. जब हमलोग वहां पहुंचे तो वाहन मुकेश ठाकुर एवं राजू ठाकुर के घर के सामने लगा हुआ था. हमलोगों ने जब उन्हें खोजा तो वे लोग नहीं मिले लेकिन एक व्यक्ति द्वारा चाबी दे दिया गया. हमलोगों ने उस नैनो वाहन को कासिम बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया.
BREAKING NEWS
धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलियों में धक्का मार कर फरार हुए वाहन को ग्रामीणों ने पक्की गली में सड़क पर पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement