31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन की जीत पर नेताओं में हर्ष, उड़ाये अबीर-गुलाल

महागठबंधन की जीत पर नेताओं में हर्ष, उड़ाये अबीर-गुलाल फोटो संख्या : 21,24फोटो कैप्सन : जश्न मनाते महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं अबीर बेचते दुकानदार प्रतिनिधि : मुंगेर मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर जदयू-राजद-कांग्रेस के नेताओं ने जहां जश्न मनाया और अबीर-गुलाल उड़ा कर अपने खुशी का इजहार किया. वहीं […]

महागठबंधन की जीत पर नेताओं में हर्ष, उड़ाये अबीर-गुलाल फोटो संख्या : 21,24फोटो कैप्सन : जश्न मनाते महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं अबीर बेचते दुकानदार प्रतिनिधि : मुंगेर मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर जदयू-राजद-कांग्रेस के नेताओं ने जहां जश्न मनाया और अबीर-गुलाल उड़ा कर अपने खुशी का इजहार किया. वहीं समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े. कई स्थानों पर नेताओं द्वारा मिठाइयां भी बांटी गयी. जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद प्रवक्ता मंटू शर्मा, नरेश सिंह यादव, परवेज चांद, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, राजद नेता शाहब मल्लिक, जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू यादव, जदयू प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष शाहीद अख्तर उर्फ गुड्डु राइन ने एक बयान जारी कर कहा कि बिहार में पुन: 1990 की चुनाव की तरह नीतीश-लालू की अगुआई में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिलकर चुनावी कमान संभाल रखा था और बिहारियों को अपमानित करके जंगलराज बताकर गुमराह कर रहे थे. बिहार के मतदाताओं ने उसे नकार दिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने मुंगेर से विजय कुमार विजय, जमालपुर से शैलेश कुमार एवं तारापुर से मेवालाल चौधरी की जीत को न्याय की जीत बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने दिखा दिया कि यहां झूठ की खेती नहीं चलेगी. भाजपा को नकारते हुए महागठबंधन के नेता नीतीश, लालू, सोनिया-राहुल के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है. जदयू नेता प्रीतम सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, राजू नेता ने भी महागठबंधन की जीत पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार विकास मॉडल को आवाम ने अभूतपूर्व बहुमत दिया. धनतंत्र पर लोकतंत्र की जीत ने एक बार फिर से नीतीश कुमार ने बिहार की जनता ने विश्वास दिखाया. छात्र समागम के जिला संयोजक मो. शमशाद मल्लिक, मो. तबरेज आलम, मो. मेहंदी इमाम, अमित कुमार, अशफाक आलम ने महागठबंधन की महा जीत पर नीतीश कुमार एवं लालू यादव को बधाई दी. निकला विजय जुलूस प्रशासनिक रोक के बावजूद महागठबंधन के समर्थकों ने शहर में विजय जुलूस निकाला. जैसे ही जीत का समाचार समर्थकों को मिला वैसे ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. शहर में लगातार पटाखे फोड़े जा रहे थे. जबकि जदयू एवं राजद का बड़ा झंडा लेकर लोगों ने जुलूस निकाला. आगे-आगे ढोल-नगाड़े बज रहे थे और समर्थक झूम रहे थे. समर्थकों ने माथे पर लालटेन भी ले रखा था. आजाद चौक पर समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. ————————-बॉक्स ————————घोषणा से पहले ही उड़ा अबीर-गुलाल मुंगेर : अभी प्रत्याशी विजयी भी नहीं हुए थे कि उनके समर्थक आपस में एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगा कर बधाई देना आरंभ कर दिये. सबसे पहले मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी विजय कुमार विजय के जीत की खबर समर्थकों तक पहुंची. प्रत्याशी आरडी एंड डीजे कॉलेज के चहारदीवारी के भीतर से ही समर्थकों का अभिवादन करने पहुंच गये. समर्थकों ने भी बाहर से ही उन्हें फूल माला पहना कर बधाई दी. उनके बाद जमालपुर विधान सभा के विजयी प्रत्याशी शैलेश कुमार व तारापुर विधान सभा के विजयी प्रत्याशी मेवा लाल चौधरी को भी समर्थकों ने उसी प्रकार से माला पहना कर बधाई दी.—————————-बॉक्स———————–कभी खुशी कभी गम का था माहौलमुंगेर : मतगणना आरंभ होने के कुछ ही देर बाद से प्रत्याशियों को रुझान मिलना आरंभ हो गया. वैसे तो जमालपुर व तारापुर विधानसभा में क्रमश: शैलेश कुमार एवं मेवालाल चौधरी शुरू से ही बढ़त बनाये रहे, जिसके कारण उनके प्रतिद्वंद्वि इं हिमांशु कुंवर तथा शकुनी चौधरी के समर्थकों में मायूसी छाई रही. किंतु मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के रुझान ने क्रिकेट के कामेंट्री सा माहौल बना दिया. शुरुआती दौर में भाजपा के प्रत्याशी प्रणव कुमार ताबड़तोड़ वोट से आगे बढ़ते जा रहे थे. जिसके कारण एनडीए गठबंधन के खेमे में उत्साह का माहौल बन गया था. जबकि महागठबंधन के समर्थकों में एकबारगी मायुसी छा गई थी. परंतु सतरहवें चक्र के मतगणना के बाद ज्यों ही राजद प्रत्याशी विजय कुमार विजय आगे बढ़े माहौल बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें