27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त

31 उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता भी नहीं बचा पाया जमानत प्रतिनिधि : मुंगेर ————-जिले के 3 विधानसभा में कुल 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़ा थे. मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आये उसमें 31 उम्मीदवार ऐसे निकले जिनका जमानत जब्त हो गया. मुंगेर विधानसभा से विजेता एवं […]

31 उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता भी नहीं बचा पाया जमानत प्रतिनिधि : मुंगेर ————-जिले के 3 विधानसभा में कुल 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़ा थे. मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आये उसमें 31 उम्मीदवार ऐसे निकले जिनका जमानत जब्त हो गया. मुंगेर विधानसभा से विजेता एवं उपविजेता के अलावे एक भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बच पायी. बिहार विधानसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रहा. जिले के तीनों विधानसभा में महागठबंधन एवं एनडीए के बीच सीधा मुकाबला था. बावजूद कई नेताओं ने लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाये. यही कारण रहा कि अधिकांश उम्मीदवारों का जमानत भी नहीं बच पाया. क्या है जमानत जब्त होने का प्रक्रिया चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कुल मतदान की संख्या के तीन प्रतिशत मत जिस उम्मीदवार को मत प्राप्त होंगे. उसी का जमानत बच पायेगा. अगर जमानत नहीं बचती है तो उनकी जमानत राशि जब्त हो जाती है. 39 में 31 उम्मीदवारों का जमानत जब्त मुंगेर विधानसभा से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे. जिसमें एनडीए के बागी प्रत्याशी सुबोध वर्मा एवं समाता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता चुनाव मैदान में खड़े थे. एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के बाद सभी प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया. जमालपुर विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे. जिसमें शैलेश कुमार विजय रहे. वहां से सिर्फ हिमांशु कुंवर एवं शिवसेना के संजय कुमार सिंह ही अपना जमानत बचा पाये. जबकि बांकी सभी 9 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया. तारापुर विधान सभा से 13 प्रत्याशी मैदान में खड़ा थे. जिसमें आमने सामने की टक्कर हुई. मेवालाल चौधरी प्रथम एवं शकुनी चौधरी ने द्वितीय स्थान पर रहे. जबकि झारखंड मुक्ति मोरचा के संजय कुमार ने 5017 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. इन तीनों के अलावे 10 प्रत्याशी का जमानत भी जब्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें