31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए के खेल में कंगाल हो रहे लोग, कई जिलों से पहुंचते हैं जुआरी

जुए के खेल में कंगाल हो रहे लोग, कई जिलों से पहुंचते हैं जुआरी प्रतिनिधि, असरगंज कहने को तो असरगंज प्रखंड छोटा है, लेकिन आर्थिक रूप से यह संपन्न है. कृषि पर आधारित इस प्रखंड में अपराध व जुए का खेल भी अपने महत्व को बनाये हुए है. अपराध और जुआ लगातार लोगों का जीना […]

जुए के खेल में कंगाल हो रहे लोग, कई जिलों से पहुंचते हैं जुआरी प्रतिनिधि, असरगंज कहने को तो असरगंज प्रखंड छोटा है, लेकिन आर्थिक रूप से यह संपन्न है. कृषि पर आधारित इस प्रखंड में अपराध व जुए का खेल भी अपने महत्व को बनाये हुए है. अपराध और जुआ लगातार लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. एक ओर जहां अपराधी लोगों को लूट रहे हैं, उसकी हत्या कर रहे वहीं जुआ के खेल में लोग कंगाल हो रहे हैं. असरगंज बाजार दो जिले भागलपुर व मुंगेर जिला में विभक्त है. भागलपुर का बाथ थाना जहां असरगंज बाजार में है. वहीं असरगंज थाना भी कुछ दूरी पर स्थित है. बावजूद प्रखंड के आधे दर्जन स्थानों पर जुआ का खेल परवान पर है. असरगंज के मकवा, असरगंज बाजार, मासुमगंज, जोराड़ी, चमड़ा गुदाम में बेरोक-टोक जुआ का खेल जारी है. जुआ का खेल सिर्फ असरगंज प्रखंड के लोग ही नहीं खेल रहे बल्कि मुंगेर व भागलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुआ खेलने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं. लखीसराय, जमुई व बांका जिला तक के लोग भी जुआ खेलने के लिए असरगंज आते हैं. जुआ का खेल संचालित करने वाले लोग लठैत रखते हैं और जुआ खेलने आने वाला का पूरा सुरक्षा का ख्याल रखते है. खाना-पीना के साथ ही हारने पर रुपया देकर घर भेजते हैं और रुपया जीतने पर सुरक्षित रुपया के साथ घर पहुंचाते हैं. ऐसी बात नहीं है कि जुआ के खेल से पुलिस अनभिज्ञ है, लेकिन कार्रवाई नहीं करती. जब भी कार्रवाई की गयी तभी आधे दर्जन से अधिक लोग जुआ खेल में संलिप्त पकड़ाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें