मुंगेर : नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी सौंदर्यीकरण योजना के तहत मुंगेर शहर को दूधिया रोशनी से चकाचौंध करने के लिए स्ट्रीट एलइडी लाइट लगाया. जिससे शहर चकाचक दिख सके और रात्रि में चलने वाले राहगीरों को अंधेरे में सड़क न तलाशना पड़े. लेकिन हालात ठीक इसके विपरीत है.
शहर के कई स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट नहीं जलते. मोगल बाजार एवं सुभाष चौक निवासी प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, चिकू कुमार, प्रभात कुमार का कहना है कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट तो लगा दिया. लेकिन मोगल बाजार सुभाष चौक के समीप कई स्ट्रीट लाइट शुरुआत से नहीं जल रहे हैं. जिसके लिए न तो निगम प्रशासन ध्यान दे रही है और न ही स्थानीय वार्ड पार्षद. उनलोगों का कहना है कि इसे ठीक कराने की भी दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है.
साथ ही कई स्थानों पर पुराने स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ा है जो शहर में शोभा की वस्तु बनी हुई है. दीपावली एवं छठ पूजा का त्योहार नजदीक है और ऐसे समय में निगम द्वारा खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराकर जलाना चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा का कहना है कि शहर में जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही बंद पड़े लाइट को जला दिया जायेगा.