31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करने के दौरान पलंबर घायल

काम करने के दौरान पलंबर घायल मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी पलंबर राज कुमार सिंह मंगलवार को काम करने के दौरान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल राजकुमार ने बताया कि वह ठेकेदार दिवेश साह के साथ दीवार काटने का काम कर […]

काम करने के दौरान पलंबर घायल मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी पलंबर राज कुमार सिंह मंगलवार को काम करने के दौरान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल राजकुमार ने बताया कि वह ठेकेदार दिवेश साह के साथ दीवार काटने का काम कर रहा था कि मशीन हाथ से फिसल गया और उसका गाल कट गया. ————————पेंटिंग प्रतियोगिता आज मुंगेर : स्वच्छ गंगा अभियान 2015 के तहत बुधवार को मुंगेर के उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता व भाषण का कार्यक्रम होगा. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में गंगा नदी की स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस 6 बटालियन के देवेंद्र सिंह परमार ने दी. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को जागरूकता रैली एवं सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. ————————-गिरफ्तारी की मांग मुंगेर : भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ मुंगेर की एक बैठक अध्यक्ष डॉ इकबाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ग्रामीण चिकित्सक डॉ लक्ष्मी मंडल के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया. ग्रामीण चिकित्सकों ने इस मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. मौके पर डॉ एफए शाबरी, डॉ गणेश शर्मा, डॉ सौहेल, डॉ रामदुलारी, डॉ रूही प्रवीण मुख्य रुप से मौजूद थे. ———————अनियमितता का आरोप मुंगेर : आरटीआइ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया नाथो यादव ने मनरेगा योजना के तहत किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा हैं कि बरियारपुर प्रखंड के झौआबहियार पंचायत सहित कई पंचायतों में कागज पर ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. जिसकी जांच होनी चाहिए. ———————–विधिक साक्षरता शिविर आयोजित मुंगेर : स्थानीय वैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पैनल ऑफ लॉयर माधव कुमार विश्वकर्मा, पारा विधिक स्वयं सेवक संजय कुमार मिश्रा ने विद्यालय की छात्राओं को लॉ ऑफ जनरल इश्योरेंस के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या किरण कुमारी मुख्य रुप से मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें