31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र कुंदन की नर्मिम हत्या से दहला असरगंज

छात्र कुंदन की निर्मम हत्या से दहला असरगंज * आतंकी संगठन आईएसआइएस की तर्ज पर अपराधियों ने दिया हत्या को अंजाम * एकलौते पुत्र की हत्या से टूटा परिवार, रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल* बहन के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर दिया घटना को अंजाम (फोटो मेल द्वारा फारवर्ड किया गया […]

छात्र कुंदन की निर्मम हत्या से दहला असरगंज * आतंकी संगठन आईएसआइएस की तर्ज पर अपराधियों ने दिया हत्या को अंजाम * एकलौते पुत्र की हत्या से टूटा परिवार, रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल* बहन के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर दिया घटना को अंजाम (फोटो मेल द्वारा फारवर्ड किया गया है) प्रतिनिधि : मुंगेर ————–सजुआ गांव निवासी 15 वर्षीय बालक कुंदन कुमार की हत्या अपराधियों ने जिस तरह से गला रेत कर सर धड़ से अलग कर किया उससे असरगंज प्रखंड दहल उठा है. घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में हत्यारों के प्रति काफी आक्रोश है. हत्या की कहानी अपराधी की जुबानी छात्र कुंदन हत्याकांड में गिरफ्तार सजुआ गांव निवासी धनराज यादव ने बताया कि पवन यादव का कुंदन की बहन जूही (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था. जिसका कुंदन हमेशा विरोध करता था. पवन ने जूही को मोबाइल भी दिया था. जिस पर दोनों बात भी करते थे. पवन के कहने पर मैंने रविवार की शाम सात बजे कुंदन को खस्सी का मीट खाने के लिए बुलाया. कुंदन जब वहां पहुंचा तो मेरे अलावे पवन यादव, रंकज यादव, सोनू यादव एवं अमित यादव मौजूद थे. अमित कुंदन का रिश्ते में चाचा लगता है. हमलोगों ने हासीन पोखर पर मीट-भात खाया. उसके बाद हमलोग कुंदन को लेकर गांव से बाहर बजड़ा बांध स्थित अरहर खेत ले गये. जहां पवन यादव ने उसे पकड़ लिया. रंकज, अमित एवं सोनू ने भी उसका पैर पकड़ा और पवन ने गड़ासा से उसके गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा. . जब उसका सर गर्दन से अलग हो गया तो हमलोगों ने मिल कर उसके शरीर को अद्रास गांव के बजड़ा बहियार धान खेत में फेंक दिया. बाद में उसके सर को पवन ने सजुआ-ममई गांव के बहियार स्थित दुल्लों बांध के पास धान खेत में गाड़ दिया. उसने यह भी बताया कि उसने हत्या नहीं की. जब पवन गर्दन काट रहा था तो कुंदन कहता था कि धनराज भैया बचा लो. लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था. धनराज के बयान पर अमित गिरफ्तार धनराज ने कोतवाली थाना में कुंदन हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. उसने बताया कि हत्या के बाद वह घर पहुंचा और अपने भाई मिस्टर एवं कुकु को घटना की जानकारी दी. जिस पर मेरे भाइयों ने कहा कि सुबह में सरेंडर कर जाना. रात में हम घर पर ही रहे और सुबह 4 बजे गाड़ी पकड़ कर मुंगेर पहुंच गये. मुंगेर पहुंचने के बाद एक वकील साहब के पास पहुंचा. जहां से मैं वकील साहब के साथ पूरबसराय ओपी पहुंचा. ओपी प्रभारी कुमार सन्नी ने मुझे गिरफ्तार कर एसपी साहब के पास लाया. उसने एसपी को बताया कि हम पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया. इधर प्राथमिकी में जिन आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें अमित यादव नामजद नहीं था. वह पुलिस के साथ ही असरगंज में घूम रहा था. धनराज के बयान पर एसपी ने असरगंज थानाध्यक्ष को अमित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में जेल से छूटा था धनराज एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में धनराज कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, छोटू कुमार यादव के खिलाफ बाथ थाना में 47 /15 मामला दर्ज किया गया. इस मामले में धनराज जेल में बंद था और 25 दिन पहले ही जेल से छूट कर वापस आया. आतंकी संगठन की तरह रेता गला कुंदन की हत्या अपराधियों ने जिस खौफनाक अंदाज में गला रेत कर किया. उससे लगता है कि अपराधी आतंकी संगठन से प्रशिक्षण लिया हो. जिस तरह आतंकी संगठन घटना को अंजाम देता है उसी तरह अपराधी ने कुंदन के गर्दन पर लगातार गड़ासा से प्रहार कर सर धड़ से अलग कर दिया. हैदराबाद भागने की तैयारी में पवन धनराज यादव ने कहा कि हत्या करने के बाद पवन ने कहा था कि सभी लोग भाग जाओ. लेकिन मैं उसके साथ भागने के लिए तैयार नहीं हुआ. पवन ने मुझसे कहा था कि उसका जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेसन है. सुलतानगंज से ट्रेन पकड़ेंगे. कोलकाता पहुंचने के बाद वह हैदराबाद चला जायेगा. धनराज के इस बयान के बाद पुलिस चौकस हो गयी और उसकी गिरफ्तारी के लिए रेलवे स्टेशनों पर पुलिस को सादे वरदी में तैनात कर दिया. ———————-अब्बे केकरा सहारे जिबय हो बाबू असरगंज : एके बेटा रहे हो, अब्बे केकरा सहारे जिबय हो बाबू. मृतक कुंदन की मां सुषमा देवी लगातार विलाप कर रही थी. विदित हो कि मृतक का पिता शंभु यादव हरियाणा में रह कर मजदूरी करता है. घर पर उसकी पत्नी सुषमा देवी, बेटा कुंदन कुमार, बेटी गुंजन व लुसी कुमारी एवं बूढ़ी दादी उमा देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. मां सुषमा देवी दहाड़ मार कर रो रही थी और लगातार विलाप कर रही थी. रो-रो कर वह कहती थी कि एक्के बेटा रहे हो, अब्बे केकरा सहारे रहबे हो, रे शिवना के बेटा केना हमरा बेटा के काटलो गेलो रे, हमरा निपुत्तर करी देले रे, हमरा मरला पर के आगिन देते हो बाबू. मां की विलाप से पूरे गांव के लोगों का कलेजा दहल उठा. सभी के आखों से आंसू के धार बह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें