31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडयूल तीन का दिया गया प्रशक्षिण

मॉडयूल तीन का दिया गया प्रशिक्षण तारापुर . तारापुर प्रखंड के बेलाडीह गांव में रविवार को जीविका के तत्वावधान में सरस्वती स्वयं सहायता समूह को मॉड्यूल तीन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में महिलाओं को लेखांकन के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिये गये. प्रशिक्षण पंचायत […]

मॉडयूल तीन का दिया गया प्रशिक्षण तारापुर . तारापुर प्रखंड के बेलाडीह गांव में रविवार को जीविका के तत्वावधान में सरस्वती स्वयं सहायता समूह को मॉड्यूल तीन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में महिलाओं को लेखांकन के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिये गये. प्रशिक्षण पंचायत को-ऑर्डिनेटर शिवशंकर द्वारा दिया गया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रवीश कुमार एवं ग्रामीण महेश यादव, सुखिया देवी, रानी देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी. ——————————परिभ्रमण पर गये छात्र-छात्रा तारापुर : मध्य विद्यालय रणगांव एवं औरंगा के 40 छात्र-छात्राओं को रविवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए वाहन द्वारा ले जाया गया. छात्र-छात्राओं को देवघर के ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों का दर्शन करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे. इस दौरान बच्चे नंदन पहाड़, तपोवन स्थल, त्रिकूट पर्वत का भी दर्शन कराया जायेगा. परिभ्रमण में बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार, रवींद्र झा, अब्दुल कुहरू एवं धीरेंद्र कुमार सिंह शामिल है. —————————-किसानों को कृषि की दी गयी जानकारी तारापुर : तारापुर प्रखंड के मुश्कीपुर गांव में दृष्टि फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को दर्जनों किसानों को कृषि एवं पशुपालन की जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने कृषि के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया. साथ ही पशुपालन के माध्यम से भी आये के स्त्रोत में बढ़ोतरी करने के तरीके पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पशु के गोबर को सिर्फ उपला बना कर ही नहीं जलायें बल्कि उस गोबर को वर्मी कंपोस्ट बना कर उसका उपयोग खेतों में करें. जिससे फसल की अच्छी पैदावार होगी. तीन वर्षों तक वर्मी कंपोस्ट खेतों में डालने से भूमि और अधिक उपजाऊ होगी. मौके पर दिलीप कुमार, विशाल कुमार, आशुतोष कुमार मिश्र, शैलेश, लक्ष्मण सहित किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें