मुंगेर : जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केसी सुरेंद्र बाबू जिला लीग का दूसरा सत्र गुरुवार से प्रारंभ हुआ. पोलो मैदान में खेले गये मैच में कांटे का मुकाबला हुआ और केएफसी चुरंबा ने केसी बरदह को 1-0 से शिकस्त दी. गुरुवार को दो मैच खेला जाना था. भेटरन इलेवन की टीम नहीं आने पर मय पीर पहाड़ फुटबॉल क्लब को वाक ओवर दे दिया गया.
जबकि दूसरा मैच केसी बरदह बनाम केएफसी चुरंबा के बीच खेला गया. मैच प्रारंभिक दौड़ से संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन खेल के 26 मिनट में जैसे ही चुरंबा के जर्सी नंबर 16 मो. नसीम को मौका मिला वैसे ही उसने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. जिसके कारण टीम 1-0 से बढ़त पा लिया. केसी बरदह के खिलाडि़यों ने भरसक प्रयास किया कि एक गोल कर मैच को ड्रा कर दे.
लेकिन टीम के कोई भी खिलाड़ी इसमें सफल नहीं रहा. जिसके कारण चुरंबा 1-0 से मैच जीत लिया. निर्णायक मंडली में सुनील कुमार शर्मा, सतीश कुमार सिंह, मो. सलाम, सतीश चंद्र चौधरी शामिल थे.
खेल को सफल बनाने में मनोज कुमार अरुण, अशोक शर्मा, रविंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार विजय, मो. रजा हसन, चंदन कुमार, खेल प्रवक्ता राजेश कुमार पासवान का मुख्य योगदान रहा.