दिनेश्वर हत्याकांड में परिजनों के संलिप्तता की आशंका प्रतिनिधि : मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा परिसर में हुए कृषि कार्यालय कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि पुलिस इस हत्या में परिजनों के शामिल होने की आशंका जता रही है. पुलिस हत्यारों की जहां शिनाख्त करने की दावा की है वहीं हत्याकांड के उद्भेदन की बात कह रही. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. विदित हो कि कृषि कार्यालय कर्मी दिनेश्वर मंडल मूल रुप से बिंदवारा मोड़ का रहने वाला था. जो वर्षों पहले घर छोड़ कर सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हलीमपुर अपने ससुराल में रहने लगा. ससुर देवकी मंडल की माने तो दिनेश्वर कार्यालय जाने के लिए बुधवार की सुबह में घर से निकला जो लौट कर नहीं आया और गुरुवार की सुबह उसका शव हवाई अड्डा परिसर में मिला. जिसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से शराब की खाली बोतल व खाने के समान भी मिले हैं. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में परिजनों की संलिप्तता की आशंका जता रही है. कहते हैं थानाध्यक्ष कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. जबकि हत्यारों के संबंध में छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जायेगा.
BREAKING NEWS
दिनेश्वर हत्याकांड में परिजनों के संलप्तिता की आशंका
दिनेश्वर हत्याकांड में परिजनों के संलिप्तता की आशंका प्रतिनिधि : मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा परिसर में हुए कृषि कार्यालय कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि पुलिस इस हत्या में परिजनों के शामिल होने की आशंका जता रही है. पुलिस हत्यारों की जहां शिनाख्त करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement