मुंगेर : मुंगेर शहरी क्षेत्र के लोगों के बीच राशन -किरासन कूपन का वितरण आगामी 2 नवंबर से 5 नवंबर तक होगा. यह कार्य सदर अनुमंडल कार्यालय में किया जाना है. कूपन वितरण को लेकर होने वाले परेशानी के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय में चंद्रमोहन पाठक को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 2 एवं 3 नवंबर को किरासन कूपन तथा 4 एवं 5 नवंबर को अंत्योदय व पीएचएच कूपन का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से कूपन वितरण का कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के आलोक में यह कार्य किया जाना है. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में कुल सात काउंटर बनाये गये हैं. काउंटर संख्या वार्ड 1 1-11 2 12-22 3 23-324 33-40, 42,45 5 416 43 7 44