31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन

मुंगेर : जिला स्कूल के प्रशाल में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (रा.मा.शि.अ.) रेवा रानी मुख्य रूप से मौजूद […]

मुंगेर : जिला स्कूल के प्रशाल में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (रा.मा.शि.अ.) रेवा रानी मुख्य रूप से मौजूद थे. जिले के सभी प्रखंडों से प्रदर्श के साथ छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.

असरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय मकवा द्वारा जल संरक्षण, हवेली खड़गपुर प्रखंड के ललित स्मारक उच्च विद्यालय रमनकाबाद द्वारा वर्षा जल संरक्षण व उर्जा,

टेटियाबंबर प्रखंड के श्री रंगनाथ उच्च विद्यालय बनहरा द्वारा प्रदूषण की समस्या, हवेली खड़गपुर के उच्च विद्यालय बैजलपुर द्वारा विज्ञान व तकनीक द्वारा बिहार का विकास तथा सौर उर्जा के उपयोग, जमालपुर के राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर द्वारा पवन उर्जा चालित वाहन व वायु प्रदूषण, सीसी घोष कन्या मध्य विद्यालय द्वारा पवन चक्की, सोखता सहित अन्य विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रदर्श प्रस्तुत किये.

निर्णायक मंडली ने प्रदर्शों का अवलोकन एवं प्रतिभागियों से पूछताछ कर अपना निर्णय सुरक्षित रखा. जिसकी घोषणा शनिवार को की जायेगी. मंच संचालन अनिल कुमार पांडेय ने किया. मौके पर शिक्षक पंकज रंजन, राजीव रंजन, मो. इस्माइल, राजीव कुमार, नवीन कुमार, नवनीत विमल, जय नारायण यादव, अरविंद कुमार, लक्ष्मी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें