मुंगेर : सेना भर्ती कार्यालय कटिहार द्वारा सैनिक तकनीकी पदों के लिए जोशीले नवयुवकों की बहाली प्रक्रिया 20 दिसंबर से रोहतास के डेहरी-ओन-सोन में होगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो 21 अक्तूबर से प्रारंभ है और 4 दिसंबर तक होगा. अभ्यर्थी ज्वॉइन इंडिया आर्मी के वेबसाइट पर लॉग ऑन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं.
सेना बहाली में 12 जिले के युवक भाग लेंगे. जिसमें मुंगेर के अतिरिक्त भागलपुर, बांका, खगडि़या, सुपौल, अररिया, सहरसा, बेगूसराय, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला को शामिल है. सेना बहाली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है.
अभ्यर्थी 4 दिसंबर के बाद वेबसाइट लॉग आन कर अपना प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट कर सकते हैं. बिना प्रवेश पत्र के किसी अभ्यर्थी को बहाली में हिस्सा नहीं लने दिया जायेगा. सेना भरती कार्यालय कटिहार के भरती निदेशक ने बताया कि रैली बिना कारण व कभी भी रद्द किया जा सकता है. साथ ही दलालों से दूर रहने की हिदायत अभ्यर्थियों को दी गयी है.