27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवैधानिक तरीके से मांगों को रखें हुकूमत के सामने : रहमानी

मुंगेर. मुंगेर जिला ईत्तेहाद कमेटी के तत्वावधान में रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एमडब्लू गल्र्स हाई स्कूल के प्रांगण में ‘ हुकूमत, अवाम और इंसाफ’ विषय पर एक गोष्ठी आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सज्जादानशी हजरत मौलाना मो. वली रहमानी ने की. उन्होंने कहा कि आज देश को अगर जरूरत है तो वह […]

मुंगेर. मुंगेर जिला ईत्तेहाद कमेटी के तत्वावधान में रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एमडब्लू गल्र्स हाई स्कूल के प्रांगण में ‘ हुकूमत, अवाम और इंसाफ’ विषय पर एक गोष्ठी आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सज्जादानशी हजरत मौलाना मो. वली रहमानी ने की. उन्होंने कहा कि आज देश को अगर जरूरत है तो वह है चट्टानी एकता और एकजुटता की. इस लिए हमलोग मिल-जुल कर अपनी एकताइ का सबूत पेश करे. उन्होंने कहा कि यह बात सच कि इस मुल्क में मुसलमानों के साथ ना इंसाफी हुई है. सवालात तो बहुत है पर जवाब देने को कोई तैयार नहीं है. जो मुल्क की बदकिस्मती है. इस मुल्क के रहनुमा भी हमे ठगने का काम किया है. इस लिए वक्त आ गया है कि हमलोग एक जुट हो कर संवैधानिक तरीके से अपनी जायज मांगों को हुकूमत के सामने रखें. ताकि आने वाली नस्लों को परेशानी का सामना न करना पड़े. कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने कहा कि हर हुकूमत ने मुसलमानों को सिर्फ छलने का काम किया. कभी सच्चर कमेटी का सपना दिखा कर तो कभी रंगनाथन कमीशन का लोभ दिखा कर. हुकूमत नाहक मुसलिम प्रशिक्षित नौजवानों को एनआइए द्वारा पकड़वाकर जेल में भेजने का काम किया. आज बिहार सरकार ने मुसलिम के साथ सौतेलापन का रवैया अपना कर इनके भावना से खिलबाड़ किया. मौके पर प्रो शब्बीर हसन, प्रवेज चांद ने भी मुसलिम बंधुओं से एकजुट होने का अपील किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें