मजदूरी के लिए बुला कर अधेड़ का अपहरण मामले के उद्भेदन में लगी पुलिस, दो हिरासत में. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर बसगढ़ा निवासी सतीश मंडल को मजदूरी के लिए महुली गांव बुला कर अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चौखंडी निवासी गणेश सहनी व सकलदेव सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बसगढ़ा निवासी सतीश मंडल को उसके परिचित गणेश सहनी ने यह कह कर गुरुवार की सुबह महुली गांव ले गया कि सदानंद यादव ने मजदूरी के लिए बुलाया है. सतीश मंडल व गणेश सहनी दोनों मजदूरी का काम भी करता है. जब ये लोग महुली गांव पहुंचे तो सदानंद यादव एवं प्रमोद यादव हथियार से लैस था और सतीश मंडल को अपने साथ लेकर गंगा पार दियारा ले गया. जबकि गणेश सहनी वहां से लौट गया. इधर सतीश मंडल के परिजन ने पुलिस को उसके अपहरण की सूचना दी और पुलिस हरकत में आयी. इस मामले में चौखंडी गांव के गणेश सहनी व सकलदेव सहनी को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि सकलदेव सहनी की पुत्री के साथ सतीश मंडल के पुत्र कुंदन मंडल ने कुछ माह पूर्व शादी कर ली थी. इस बात को लेकर सकलदेव सहनी काफी आक्रोशित था और उसने अपने मित्र सदानंद यादव के साथ मिल कर सतीश मंडल के अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में गणेश सहनी व सकलदेव सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही इन लोगों के निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.
BREAKING NEWS
मजदूरी के लिए बुला कर अधेड़ का अपहरण
मजदूरी के लिए बुला कर अधेड़ का अपहरण मामले के उद्भेदन में लगी पुलिस, दो हिरासत में. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर बसगढ़ा निवासी सतीश मंडल को मजदूरी के लिए महुली गांव बुला कर अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चौखंडी निवासी गणेश सहनी व सकलदेव सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement