21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर नियमों की उड़ायी जा रही धज्जियां

मुंगेर : मुंगेर शहर के पेट्रोल पंपों पर नियमों को ताख पर रख कर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है. शहर के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर शाम 2 लीटर के चार-पांच बोतलों में पेट्रोल भरा जा रहा था. जबकि इस तरह से पेट्रोल बेचना इंडियन पेट्रोलियम के नियमों के विरुद्ध है. नियमत: पेट्रोल […]

मुंगेर : मुंगेर शहर के पेट्रोल पंपों पर नियमों को ताख पर रख कर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है. शहर के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर शाम 2 लीटर के चार-पांच बोतलों में पेट्रोल भरा जा रहा था. जबकि इस तरह से पेट्रोल बेचना इंडियन पेट्रोलियम के नियमों के विरुद्ध है. नियमत: पेट्रोल वैसे मोटर साइकिल चालकों को दिया जाना है जो हेलमेट के साथ पेट्रोल लेने पहुंचे.

लेकिन ऐसा नहीं होता है और पेट्रोल पंप मालिक लाखों-करोड़ों रुपये कमाने की आड़ में इस तरह के नियमों को नजरअंदाज कर अपना धंधा करते हैं. बोतल में नहीं देना है पेट्रोल-डीजल भारत पेट्रोलियम के गाइड लाइन के अनुसार पेट्रोल पंप पर प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल व डीजल को नहीं देना है.

बावजूद नियमों को ताख पर रख कर पंप मालिक अपने आंखों के सामने नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं बड़े-बड़े डब्बे (जर्किंग) में धड़ल्ले से एक बार में 200 लीटर तक पेट्रोल भरा जाता है और उसे ठेला पर लाद कर ले जाया जाता है. सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता है पेट्रोल आज के समय में लोगों को पानी मिले या न मिले लेकिन पेट्रोल खरीदना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि छोटे-छोटे व्यवसायी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर साइकिल चालकों को 10-20 रुपये प्रति लीटर अधिक राशि लेकर बोतल में पेट्रोल उपलब्ध कराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें