मुंगेर : शारदीय नवरात्र पर मुंगेर भक्ति में डूब गया है. चारों ओर मां दुर्गा के परंपरागत गीतों एवं दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से वातावरण गूंजित हो रहा है. नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को गुरु स्वरूप चंद्रघंटा की आराधना की गयी.
दुर्गापूजा का भक्ति-भाव धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. एक ओर जहां दुर्गा स्थानों में मां के प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अनेक पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा.