21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मुंगेर : जिले के विभिन्न थानों में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने पर लोगों में सहमति बनी. बरियारपुर प्रतिनिधि […]

मुंगेर : जिले के विभिन्न थानों में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने पर लोगों में सहमति बनी.

बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि वे विशेष सतर्कता बरतें. युवाओं की टीम गठित करे जो मेले के दौरान श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखें.

मौके पर चंद्र दिवाकर कुमार, अभय कुमार, अजय यादव, प्रो. संजय सिंह, मुखिया उपेंद्र साह, संजीव कुमार, युधिष्ठिर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर डीसीएलआर कुमार धनंजय की अध्यक्षता में खड़गपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीजे पर पाबंदी एवं रूट चार्ट के अनुसार ही प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया.

वहीं मुहर्रम को लेकर मुसलिम समाज के लोगों ने पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बार धर्मगुरु वली रहमानी साहब के निर्देश पर मुहर्रम के पहलाम नहीं निकाले जाने की बात कही गयी. जिस पर खड़गपुर में मुहर्रम के दिन पहलाम नहीं निकाला जायेगा. मौके पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, सीओ पूर्णेंदु वर्मा आिद थे.

तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नवमी एवं दशमी पूजा के दिन मां तिलडिहा मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किया जायेगा.

साथ ही तारापुर बाजार में दो व चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक रहेगा. सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर हरपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चिकित्सक पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद, आरएन पाठक, आरएन सिंह, मिथिलेश सिंह, मुखिया गोपाल सिंह, मो जलाल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें