जमालपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडि़या गांव निवासी श्याम सुंदर मंडल के पुत्र बमबम मंडल को गिरफ्तार कर रेल पुलिस ने बुधवार को किऊल के रेलवे मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया गया.
वह पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था तथा रेल पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर पंद्रह सौ रुपये का इनाम रखा गया था. रेल के विभिन्न थानों के साथ ही वह बरियारपुर थाना में भी गोलीबारी की घटन का वांछित था.
जमालपुर रेल थाना के थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बमबम मंडल रेल मार्ग से कहीं जाने वाला है तथा जमालपुर रेलवे स्टेशन आया हुआ है. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिल कर प्लेटफॉर्म पर उसकी खोज शुरू कर दी तथा उसे मुंगेर प्लेटफॉर्म पर गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2009 से ही फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध रेल थाना में अपर इंडिया एक्सप्रेस में एक रेल यात्री से स्वर्ण आभूषण की चोरी करने को लेकर कांड संख्या 17/09 दर्ज है. उसके विरुद्ध भागलपुर रेल थाना में भी मामला दर्ज है. इसके साथ ही बरियारपुर पुलिस थाना में भी वह वांछित था तथा फरार चल रहा था. वहां पिछले 19 जून 2015 को गोलीबारी करने को लेकर उसके विरुद्ध कांड संख्या 104/15 दर्ज है.
उन्होंने बताया कि बरियारपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर वह सीताकुंड हसनपुर स्थित अपने बहनोई के घर रहता था. वह छिप छिप कर बरियारपुर जाता था तथा आपराधिक घटना को अंजाम देता था. उसके बारे में रेल पुलिस ने सघन जांच आरंभ कर दी है.