मुंगेर : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की विशेष बैठक बुधवार को हुई. उसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ललन ने की.
बैठक में दवा कंपनियों ने टैक्स प्लान का विरोध किया गया और एमआरपी टैक्स पर कार्य करने का निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा दवा बिक्री टैक्स के संदर्भ में कोई भी नोटिफिकेशन निर्गत नहीं किया गया.
बावजूद 1 अक्तूबर से अचानक कई दवा कंपनियां मल्टीपल टैक्स में ही दवा आपूर्ति करने को कह रही है. जबकि इसी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 30 सितंबर सभी कंपनियां एमआरपी पर टैक्स लेकर बीलिंग की. और कुछ कंपनियां अभी भी एमआरपी पर ही बीलिंग कर रही है.
अगर मल्टीपल टैक्स पर व्यापार होता है तो राज्य सरकार को विभिन्न चरणों में टैक्स प्राप्त होगा. जिससे राजस्व में भारी गिरावट आयेगी और विभाग का कोपभाजन व्यापारियों को होना होगा.
जिससे अवैध व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार बॉबी, समर दास, दीपक जालान, प्रेम भटनागर, रंजन सिन्हा, प्रभात केशरी, मुकेश यादव, पुरुषोत्तम कुमार, विष्णु संघई, कन्हैया प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे