मुंगेर : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की आराधना की गयी. विभिन्न पूजा पंडालों में जहां श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ लगी रही, वहीं पूजा समितियों द्वारा आकर्षक व भव्य पंडाल बनाये जा रहे हैं.
दूसरी ओर प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. चुनावी माहौल से निवृत होकर अब लोग दुर्गा आराधना में लगे हैं. पूजा का उत्साह अब धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है.
चारों ओर दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रात:काल से ही दुर्गा स्थानों में भक्ति गीत के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हो जाता है. पूजा को लेकर चारों ओर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
छोटी-छोटी बच्च्यिों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक मां की आराधना में लगे हुए हैं. नवरात्र के दूसरे दिन आज मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की अराधना की गयी. मुंगेर शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. जगह-जगह कलश स्थापित किये गये हैं.
जहां पूरे विधि विधान के साथ पूजा आराधना किया जा रहा है. शहर के बड़ी मां दुर्गा स्थान में संध्या आरती के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
इधर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. कासिम बाजार दुर्गास्थान, पूरबसराय, बेकापुर, लाल दरवाजा, चूआबाग सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों में पूजा-पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. -मां चंडी के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ मां चंडिका मुंगेर : मुंगेर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में नवरात्र के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
जय मां दुर्गा एवं जय मां चंडी के जयघोष से देर रात के बाद शहर गुंजने लगता है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा के कष्टहरणी घाट में जल भर कर चंडिका स्थान पहुंचते हैं और वहां मां की पूजा आराधना की जाती है.
लोक मान्यता है कि इस शक्तिपीठ में सच्चे मन से जो श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगते हैं मां उसे पूरा करती है. यही कारण है कि मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शारदीय नवरात्र में यहां पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा भक्ति अर्पित करते हैं.